मेडिकल जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी
Ruckus: नर्मदापुरम। शहर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शराब के नशे में पहुंचे पुलिसकर्मी ने जमकर हंगामा कर दिया। मामला रविवार रात करीब 10:45 बजे का है, जब पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रूपेश नरवरे हैप्पी मैरिज गार्डन स्थित दादाजी धूनी वाले के दरबार में पहुंचा और सेवादारों से विवाद करने लगा।
दरबार के सेवादार साहब सिंह के मुताबिक, रूपेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में आया था और उसके मुंह से शराब की तीव्र गंध आ रही थी। उसने भोजन कक्ष में थाली ली, लेकिन खाना अधूरा छोड़कर फेंकने लगा। सेवादारों ने टोका तो वह वर्दी की धौंस दिखाते हुए झूठे केस में फंसाने और जेल भेजने की धमकी देने लगा।
बताया गया कि रूपेश इससे पहले भी शुक्रवार और शनिवार को नशे की हालत में — कभी वर्दी में, कभी सिविल ड्रेस में — दरबार में आ चुका था। सेवादारों ने पहले चेतावनी दी थी, लेकिन उसने रविवार को फिर वही हरकत दोहराई।
सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और रूपेश को थाने लाकर उसकी मेडिकल जांच कराई। टीआई ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और होम डिलीवरी का मुद्दा पहले भी विधानसभा में गूंज चुका है। विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि नर्मदापुरम, इटारसी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में खुलेआम अवैध शराब बेची और घर-घर पहुंचाई जा रही है, लेकिन शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
साभार…
Leave a comment