चीन में भारतीय टीम ‘अभ्युदय’ का परचम, हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान
Success: नई दिल्ली/हार्बिन (चीन)। चीन में 6 से 9 जनवरी तक आयोजित 28वीं हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिता में भारतीय टीम ‘अभ्युदय’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के प्रसिद्ध आइस स्कल्पचर कलाकार सुनील कुमार कुशवाहा ने किया। यह प्रतियोगिता सन आइलैंड इंटरनेशनल स्नो स्कल्पचर आर्ट एक्सपो के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें दुनिया के 16 देशों की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। भारतीय टीम ने ‘फ्रीडम फ्रॉम बाउंड्रीज’ विषय पर आधारित 14×10×10 फीट आकार की भव्य बर्फ की कलाकृति प्रस्तुत कर निर्णायकों और दर्शकों को प्रभावित किया।
माइनस 30 डिग्री की ठंड में रची गई बर्फ की कलाकृति
टीम अभ्युदय ने माइनस 25 से 30 डिग्री सेल्सियस की कड़ाके की ठंड, तेज हवाओं और सीमित समय जैसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद अद्भुत संयम और रचनात्मकता का परिचय दिया। अत्यंत प्रतिकूल मौसम के बीच टीम ने समय रहते अपनी कलाकृति को पूर्ण किया।
इस उपलब्धि को लेकर सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि अत्यधिक ठंड में काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम वर्क और आत्मविश्वास ने उन्हें सफलता दिलाई। यह उपलब्धि न केवल सिंगरौली बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
टीम अभ्युदय के विजेता कलाकार
भारतीय टीम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए अनुभवी कलाकार शामिल रहे—
- रवि प्रकाश (टीम लीडर – कैमूर, भभुआ, बिहार)
- सुनील कुमार कुशवाहा (कैप्टन – सिंगरौली, मध्य प्रदेश)
- रजनीश वर्मा (वाइस कैप्टन – लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश)
- मोहम्मद सुल्तान आलम (दिल्ली)
- अभिनव आचार्य (टीम मेंटर – दिल्ली)
आइस और स्नो स्कल्पचर में बना चुके हैं अंतरराष्ट्रीय पहचान
टीम के सभी सदस्य कई वर्षों से आइस और स्नो स्कल्पचर कला से जुड़े हुए हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। सुनील कुमार कुशवाहा इससे पहले अमेरिका और जापान में भी स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जापान और अमेरिका में उनकी टीम ने भगवान नरसिंह की बर्फ से बनी प्रतिमा के लिए प्रथम पुरस्कार भी जीता था।
यह चीन में टीम अभ्युदय की पहली भागीदारी थी, जिसे उन्होंने पदक के साथ यादगार बना दिया।
20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है टीम
टीम अभ्युदय का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। अब तक टीम 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। जापान में उन्हें ‘ज्यूरी चॉइस अवॉर्ड’, जबकि अमेरिका और चीन में कई विशेष सम्मान मिल चुके हैं। प्रतियोगिता से लौटने के बाद 12 जनवरी को टीम के सदस्य दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किए जाने की संभावना है।
साभार…
Leave a comment