व्यापारियों से मिले प्रदेश अध्यक्ष, केन्द्रीय मंत्री और विधायक
Tax reduction: बैतूल। केन्द्र सरकार ने जीएसटी में राहत देने के लिए टैक्स में कमी का निर्णय लिया था। आज से जीएसटी के नए प्लान लागू हो गए है। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, केन्द्रीय जनजाति कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने गंज पर व्यापारियों से मुलाकात कर उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और मिठाई खिलाई। व्यापारियों से जीएसटी कम होने के फायदे को लेकर भी चर्चा की।
सरकार का ऐतिहासिक निर्णय

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब टैक्स के स्लेब कम किए जा रहे है। जब जीएसटी लागू हुआ था जब 28 प्रतिशत, 18 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत जो चार स्लेब थे उनको कम कर दिया गया है। 12 वाली बहुत सारी चीजें 5 में आई और 5 वाली शून्य में गई, 28 वाली 18 में आई, इससे देश की जीडीपी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। लोगों की क्रय क्षमता बढ़ेगी और इसी के साथ एक और अभियान चलाया जा रहा है आत्म निर्भर भारत हम स्वदेशी खरीदे। जिन इंडस्ट्री में भारतीय मजदूरों का पसीना बहा हो वहां निर्मित सामान हम खरीदें, इससे रोजगार बढ़ेगा। जीएसटी कम होने का सीधा फायदा आमजन को होगा।

व्यापारियों से की चर्चा
श्री खण्डेलवाल, श्री उईके और डॉ पंडाग्रे ने व्यापारियों का स्वागत करके उनकी दुकान पर बिकने वाली वास्तुओं के बारे में पूछा कि जीएसटी कम होने से किस वस्तु के दाम कितने होंगे और केन्द्र सरकार के इस निर्णय से व्यापारी कितने खुश है। व्यापारियों ने जीएसटी कम होने के निर्णय को एक अच्छा निर्णय बताया और साथ ही कहा कि इससे जनता को सीधा फायदा होगा। बहुत सारी चीजों के दाम कम हो जाएंगे। श्री खण्डेलवाल ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे जीएसटी कम होने के बाद वस्तुओं के कम हुए दामों के पोस्टर दुकानों के सामने चस्पा करें।

यह भी थे मौजूद
इस दौरान नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, पार्षदगण श्रीमती रजनी वर्मा, संतोष भलावी, कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, वरूण धोटे, विकास प्रधान, पूर्व पार्षद कैलाश बंडू माकोड़े, भाजपा नेता सुनील शर्मा, डॉ अरूण जयसिंगपुरे, दीपक सलूजा, कुशकुंज अरोरा, मंजीत सिंह साहनी, धीरज हिराणी, राजू गुप्ता, अजय वर्मा, योगी खण्डेलवाल, राजा साहू, राकेश आहूजा, मनोज भार्गव, विवेक भार्गव, पवन यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
Leave a comment