39 कलेक्टरों समेत 122 अधिकारी मसूरी के लिए चयनित
Training: भोपाल। एसआईआर (स्पेशल इलेक्शन रिव्यू) को लेकर चुनाव आयोग की सख़्ती के बीच लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी ने मध्यप्रदेश के 122 आईएएस अधिकारियों को 5 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक होने वाली मिड करियर ट्रेनिंग के लिए तलब किया है। इसमें 39 कलेक्टर, एक संभागायुक्त, मंत्रालयीन अधिकारी और विभिन्न विभागों में तैनात कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में इन सभी अधिकारियों का समय पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और 4 जनवरी तक रिलीव करने के निर्देश दिए गए हैं।
चुनाव आयोग की सख़्ती, 39 कलेक्टरों का न जाना तय
हालांकि, विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के चलते इन 39 कलेक्टरों का मसूरी ट्रेनिंग में जाना लगभग असंभव माना जा रहा है।
सरकार की पहली प्राथमिकता चुनाव आयोग की कंप्लायंस है, इसलिए इन्हें ट्रेनिंग की अनुमति मिलने की संभावना बेहद कम है।
2016 बैच के लिए आखिरी मौका
अकादमी ने 24वें मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि—
- 2010 बैच: केस-टू-केस आधार पर चयन
- 2016 बैच: तीसरा और अंतिम अवसर
- 2017 बैच: दूसरा अवसर
- 2018 बैच: पहला प्रशिक्षण अवसर
प्रशिक्षण केवल उन्हीं अधिकारियों के लिए है जो 31 दिसंबर 2029 से पहले सेवानिवृत्त नहीं होंगे।
इन कलेक्टरों का चयन मिड करियर ट्रेनिंग के लिए
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल, बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, आलीराजपुर कलेक्टर नीतू माथुर, खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह, उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह सहित कुल 39 कलेक्टर चयनित हुए हैं।
इसके अलावा देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, दतिया, मुरैना, श्योपुर, रीवा, सीधी, सतना, सागर, दमोह, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा कलेक्टरों को भी ट्रेनिंग सूची में शामिल किया गया है।
12 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
पत्र के अनुसार—
- चयनित अधिकारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर तक
- संबंधित विभागों को 19 दिसंबर तक नामांकन की स्वीकृति भेजनी होगी
- सभी चयनित अधिकारियों को 4 जनवरी को मसूरी भेजना सुनिश्चित करना होगा
बैच-वाइज चयनित IAS अधिकारियों की सूची
2010–2018 बैच तक के 122 अधिकारी चयनित
सूची में शामिल प्रमुख बैचवार अफसर:
- 2010 बैच: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह
- 2011 बैच: वीएस चौधरी कोलसानी, रुचिका चौहान, हरजिंदर सिंह आदि
- 2012 बैच: नीरज कुमार सिंह, पंकज जैन, स्वरोचिष सोमवंशी, प्रतिभा पाल, नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आदि
- 2013 बैच: गिरीश मिश्रा, सोनिया मीना, प्रियंक मिश्रा, नीरज कुमार वशिष्ठ आदि
- 2014 बैच: रिजु बाफना, नेहा मीना, भव्या मित्तल, सुधीर कोचर, जमुना भिडे आदि
- 2015 बैच: अंजू अरुण कुमार, अंकिता धाकरे, अभिलाष मिश्रा, हर्ष सिंह, अदिति गर्ग, मृणाल मीना आदि
- 2016 बैच: जयति सिंह, सिद्धार्थ जैन, स्वप्निल वानखेड़े, संजना जैन, मलिका निगम नागर, मंजूषा विक्रांत राय आदि
- 2018 बैच: संघ प्रिय, तपस्या परिहार, हरसिमरन प्रीत कौर, अंजलि जोसेफ आदि
- साभार…
Leave a comment