Traveling abroad:भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा में वे दुबई और स्पेन का दौरा करेंगे। यात्रा का उद्देश्य मध्यप्रदेश में औद्योगिक और पर्यटन निवेश को प्रोत्साहित करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री निवेशकों, उद्योगपतियों और सरकारी प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। सीएम 12 जुलाई को दिल्ली पहुंचेंगे और वहां से अगली सुबह विदेश यात्रा के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के साथ 10 वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी इस दौरे में शामिल रहेगा।
✈️ यात्रा का शेड्यूल
- 13 से 15 जुलाई – दुबई प्रवास
- 16 से 18 जुलाई – स्पेन प्रवास
🤝 वन-टू-वन संवाद और प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई और स्पेन में होने वाली बैठकों के दौरान वहां के उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे। इसके साथ ही वे दुबई और स्पेन की सरकारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर मप्र में निवेश और सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर बातचीत करेंगे। प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के सामने मध्यप्रदेश के पुरातात्विक, धार्मिक, वाइल्डलाइफ और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को भी प्रस्तुत करेगा, ताकि पर्यटन क्षेत्र में भी निवेश आकर्षित किया जा सके।
👥 साथ जा रहे प्रमुख अधिकारी:
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख अधिकारी:
- नीरज मंडलोई – अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय
- राघवेंद्र कुमार सिंह – प्रमुख सचिव
- शिवशेखर शुक्ला – प्रमुख सचिव, संस्कृति व पर्यटन
- चंद्रमौली शुक्ला – एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी
- इलैया राजा टी – सचिव, सीएम सचिवालय
- सुदाम पी खाड़े – आयुक्त, जनसंपर्क विभाग
सूत्रों के अनुसार कुछ और वरिष्ठ अधिकारी भी दल में शामिल हो सकते हैं।
🔁 निवेश संवाद की निरंतरता
मुख्यमंत्री इससे पहले नवंबर 2024 में यूके और जर्मनी, तथा जनवरी 2025 में जापान की यात्रा कर चुके हैं। इन दौरों के परिणामस्वरूप फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तीनों देशों से निवेशक शामिल हुए थे। लंदन दौरे में 12 औद्योगिक समूहों ने 59,350 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव दिए थे, वहीं जर्मनी में 17,890 करोड़ रुपए के निवेश आश्वासन मिले थे।
📍 इंदौर में भी निवेशकों से संवाद
दुबई-स्पेन यात्रा से पहले मुख्यमंत्री इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले निवेशक कॉन्क्लेव में भी शामिल होंगे। इस आयोजन में देशभर से 1500 से अधिक निवेशकों और उद्योगपतियों की भागीदारी होगी। मुख्यमंत्री वहां एक्जीबिशन का निरीक्षण करेंगे और चार सत्रों में बैठकें कर सीधे संवाद करेंगे।
साभार…
Leave a comment