ट्रस्ट के कार्यों में गति लाने के होंगे प्रयास
Trustee: बैतूल । जिले के सबसे बड़े धार्मिक ट्रस्ट श्री राममंदिर, शिवमंदिर, राधाकृश्ण मंदिर, छोटा राम मंदिर, पार्वती भवन एकीकृत ट्रस्ट बैतूल में नये ट्रस्टी के रुप में हेमंत खण्डेलवाल का मनोनयन किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि इस धार्मिक ट्रस्ट के कार्यों में गति लाने के लिये बैतूल विधायक एवं वर्तमान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल को ट्रस्ट में ट्रस्टी के रुप में शामिल किया गया है। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि इसके लिये श्री हेमंत खण्डेलवाल की सहमति ले ली है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ. कांत दीक्षित, ट्रस्ट के सचिव नवनीत गर्ग, सहित ट्रस्ट के ट्रस्टीगणों ने श्री खण्डेलवाल को मंदिर ट्रस्ट का ट्रस्टी बनाये जाने पर बधाई प्रेषित की है।
गौरतलब है कि इस ट्रस्ट में शहर के चार मंदिर शामिल है। जिनमें श्री राममंदिर, श्री शिवमंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री छोटा राममंदिर शामिल है। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई दुकाने एवं आवासीय भवन भी है। ट्रस्ट द्वारा लगभग 160 वर्ष पुराने श्री राधाकृष्ण मंदिर का कुछ समय पूर्व ही पुर्ननिर्माण किया गया है। इसके बाद लल्ली चौक के समीप श्री शिवमंदिर का पुर्ननिर्माण किये जाने का प्रस्ताव है।
Leave a comment