Unveiling: नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सरकारी कंपनी BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का अनावरण करेंगे। इस उपलब्धि के साथ भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जिनके पास पूरी तरह से अपने टेलीकॉम उपकरणों पर आधारित 4G नेटवर्क है। यह नेटवर्क भविष्य में आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा।
टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग 98 हजार मोबाइल 4G टावरों का भी उद्घाटन करेंगे। इस कदम से देश के हर हिस्से में 4G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होगी।
स्वदेशी 4G नेटवर्क के रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) को सरकारी उपक्रम सी-डाट से जुड़े तेजस नेटवर्क ने विकसित किया है, जबकि अन्य कार्य TCS और BSNL ने पूरे किए हैं। सिंधिया ने कहा कि इस पहल से गांव-गांव में बच्चों को विश्व स्तरीय ऑनलाइन शिक्षा, किसानों को मंडी की दरों की जानकारी, और उद्यमियों को डिजिटल व्यापार का अवसर मिलेगा।
भारत अब न केवल अपने नागरिकों को आधुनिक इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा बल्कि टेलीकॉम उपकरण निर्माण का वैश्विक हब बनने की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
साभार….
Leave a comment