Thursday , 1 May 2025
Home Uncategorized Vijay Seva Trust: चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में संकल्पित है विजय सेवा न्यास
Uncategorized

Vijay Seva Trust: चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में संकल्पित है विजय सेवा न्यास

चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में संकल्पित

जिले में संचालित किए जा रहे 15 कोचिंग एवं स्किल ट्रेनिंग सेंटर

Vijay Seva Trust: बैतूल। जिले में विकास के पुरोधा माने जाने वाले पूर्व सांसद स्व.विजय कुमार खण्डेलवाल राजनेता होने के साथ ही सामाजिक सरोकार से भी जुड़े हुए थे। बैतूल- हरदा संसदीय क्षेत्र से लगातार चार बार अजेय सांसद रहे स्व. खण्डेलवाल ने सांसदीय क्षेत्र के नगरों से लेकर गाँव, मजरे टोले तक विकास की रोशनी पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। राजनीति को सेवा का सशक्त माध्यम मानने वाले श्री खण्डेलवाल सदैव कहते थे कि समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़े रहकर उनकी मदद करो। स्व. बाबूजी के सूत्र वाक्य मानव सेवा ही माधव सेवा है से प्रेरणा लेकर उनके पुत्र विधायक हेमन्त खण्डेलवाल सहित खण्डेलवाल परिवार ने उनकी स्मृति में विजय सेवा न्यास की स्थापना की और न्यास के माध्यम से सेवा, शिक्षा से रोजगार, नारी शक्तिकरण, चिकित्सक परामर्श और बेसहारा को सहारा प्रकल्पों की शुरूआत की। खण्डेलवाल परिवार द्वारा विजय सेवा न्यास के माध्यम से आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नि:शुल्क उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।


संचालित हो रहे कोचिंग-स्किल ट्रेनिंग सेंटर


ग्रामीण इलाकों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन एवं स्किल ट्रेनिंग देने के लिए विजय सेवा न्यास बैतूल द्वारा लगभग 15 कोचिंग एवं स्किल ट्रेनिंग सेंटर संचालित किए जा रहे है। इन ट्रेनिंग सेंटरों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही एक्सपर्टस द्वारा स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है। बच्चों को समय समय पर शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाता है। बीते वर्ष से कोचिंग सेंटरों को हाईटेक करते हुए वहाँ वाइफाई कनेक्विटी के साथ प्रोजेक्टर एवं कम्प्यूटर की व्यवस्था कर ऑनलाईन कोचिंग भी दी जा रही है। बीते दो वर्षों के दौरान विजय सेवा न्यास के कोचिंग सेटरो से लगभग दो हजार छात्र -छात्राए लाभान्वित हो चुके है।


नि:शुल्क चल रहे शांति वाहन, स्वर्गरथ


सेवा प्रकल्प से न्यास द्वारा दिवंगतजनों की पार्थिव देह को उनके निवास एवं मोक्षधाम तक पहुचाने के लिए नि:शुल्क शांति वाहन एवं स्वर्गरथ ऐसे दो वाहनों का संचालन किया जा रहा है। खण्डेलवाल परिवार की पहल पर उक्त सेवा प्रकल्प का संचालन शुरू होने से दिवगंतजनों की पार्थिव देह को निवास या मोक्षधाम तक पहुंचाना सुलभ हो गया है। सितम्बर 2014 से संचालित शांतिवाहन के माध्यम से लगभग साढ़े चार हजार तथा सितम्बर 2022 से संचालित स्वर्ग रथ से लगभग 1200 पार्थिव देह गंतव्य तक पहुंचाई जा चुकी है।


दिया जाता है चिकित्सीय परामर्श


आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए विजय सेवा न्यास द्वारा चिकित्सा परामर्श प्रकल्प संचालित किया जा रहा है। उक्त प्रकल्प के तहत रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा द्वारा मोतीवार्ड कोठीबाजार स्थित विजय सेवा न्यास कार्यालय से जरूरतमंदों को चिकित्सीय परामर्श दी जाती है। जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए न्यास द्वारा भोपाल में मेडीकल एक्सपर्ट की व्यवस्था की गई है। जिसके द्वारा बैतूल से जाने वाले मरीजों को भोपाल के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाती है। मरीजों और उनके परिजनों के लिए न्यास द्वारा भोपाल में नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था भी की गई है। मरीजों का उपचार आयुष्मान कार्ड और बगैर आयुष्मान कार्ड से कराया जाता है।


कामकाजी महिलाओं-युवतियों को कर रहे प्रशिक्षित


जरूरतमंद कामकाजी महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए न्यास द्वारा पंख एक पहल के तहत रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दो वर्षों के दौरान लगभग 350 महिलाओं एवं युवतियों को सिलाई-कढाई ब्यूटी पार्लर, इंग्लिश, कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण केन्द्र तक आने जाने के लिए नि:शुल्क आवागमन की व्यवस्था भी करवाई गई है।


बेसहाराओं का सहारा बना न्यास


विजय सेवा न्यास के बेसहारा को सहारा प्रकल्प के तहत विभिन्न घटनाओं – दुर्घटनाओं में परिजनों के दिवगंत होने पर बेसहारा हुए बच्चों को सरंक्षण देने के लिए हेमन्त खण्डेलवाल विधायक द्वारा उन्हें गोद लेकर पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई जा रही है। इस प्रकल्प के माध्यम से कक्षा 12 वी तक पढाई की जिम्मेदारी लेकर निजी स्कूलों मे पढऩे वाले बच्चों की फीस विजयसेवा न्यास द्वारा जमा की जा रही है। यदि निजी स्कूल के संचालक सहभागिता करना चाहते है तो उनसे भी सहयोग लिया जा रहा है। अभी तक विजय सेवा न्यास द्वारा 30 बेसहारा बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। बेसहारा बच्चों की शिक्षा, परवरिश और उनके परिजनों के रोजगार की चिंता करते हुये हेमन्त खण्डेलवाल द्वारा प्रत्येक बच्चे को प्रति वर्ष शैक्षणिक सामग्री के लिये दो हजार रूपये और उनके परिजनों-पालकों को प्रतिवर्ष बीस हजार रूपये की व्यक्तिगत आर्थिक मदद की जा रही है। साथ ही बच्चों की परवरिश करने वाले परिजनों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे है । जो बेसहारा बच्चे शासकीय स्कूलों हास्टलों में पढाना चाहते है उन्हे भी न्यास द्वारा प्रतिवर्ष दस हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है। विजय सेवा न्यास के बेसहारा की सहारा विकल्प के तहत विभिन्न घटनाओं दुर्घटनाओं में माता पिता या पिता के दिवगंत होने से बेसहारा हुये बच्चों को गोद लेकर शिक्षा सहित उनके समग्र विकास की जिम्मेदारी ली है। न्यास द्वारा 14 परिवारों के बेसहारा हुए 24 बच्चों की कक्षा 12 वी तक पढाई की जिम्मेदारी उठाई जा रही है। साथ ही कम उम्र के कारण अभी स्कूल नही जाने वाले चार बच्चों की परवरिश की चिंता भी कर रहे है।


26 बच्चों की जमा की जा रही 75 प्रतिशत फीस


निजी स्कूलों में अध्ययनरत 26 बच्चों की इस शैक्षणिक सत्र की 75 प्रतिशत फीस विजय सेवा न्यास द्वारा स्कूलों के बैंक एकाउन्ट में जमा की जा रही है। साथ ही इस सामाजिक सरोवर में न्यास के साथ स्वप्रेरणा से सहभागिता करने वाले स्कूल संचालकों द्वारा शेष बची 25 प्रतिशत फीस वहन की जा रही है। विजय सेवा न्यास द्वारा बेसहारा हुए 2 बच्चों को पाठ्य सामग्री के लिए दो हजार रूपये दी जा रही है। साथ ही इन बच्चों के परिजनों / पालकों को 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष सहायता राशि दी जा रही है। पिता के दिवगंत होने पर बच्चों की माताओं को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है। निजी स्कूलों में पढाई न करने वाले शासकीय स्कूलों- हॉस्टलों में अध्ययरत बेसहारा बच्चों को भी प्रतिवर्ष दस हजार की आर्थिक मदद की जा रही है। न्यास के साथ सहभागिता करने वाले संचालक विजय सेवा न्यास द्वारा गोद लिए गए बेसहारा बच्चों की कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। सामाजिक सरोकार के इस पुनीत कार्य में 8 निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा स्वप्रेरणा से सहभागिता की जा रही है।


इन स्कूलों के संचालक कर रहे सहयोग


सहभागिता करने वालों में श्री अग्रसेन स्कूल के संचालक अनिल राठौर, विद्यार्थी पब्लिक स्कूल गौठाना बैतूल के संचालक रमेश धोटे, संजीवनी स्कूल बैतूल के संचालक गजेन्द्र पवॉर, संकल्प पब्लिक स्कूल के संचालक रघुनाथ धोटे, एसजीएम स्कूल पाथाखेड़ा के संचालक अशोक सिंह, नवीन विद्या मंदिर पटेल वार्ड सदर बैतूल के संचालक रामराज पाल, डॉन बास्को सदर बैतूल के संचालक करण कहार, विद्या संस्कार बडोरा के संचालक ओमप्रकाश भारती शामिल है।


कार्यक्रम में यह थे मौजूद


विजय सेवा न्यास में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डीडी उइके, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतीष खण्डेलवाल, उद्योगपति मुकेश खण्डेलवाल सहित लाभार्थी परिवार, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता कपिल वर्मा ने किया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betulvani special: डेढ़ फीट की पगडंडी से स्कूल जाने की मजबूरी

जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा सताते रहता है डर Betulvani special: बैतूल।...

Betulvani special: डेढ़ फीट की पगडंडी से स्कूल जाने की मजबूरी

जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा सताते रहता है डर Betulvani special: बैतूल।...

Betul news: हार्ट अटैक आने से टैंकर चालक की मौत

गुजरात से मोरबी महाराष्ट्र जा रहा था चालक Betul news:बैतूल। एक ट्रक...

Betulvani special: डेढ़ फीट की पगडंडी से स्कूल जाने की मजबूरी

जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा सताते रहता है डर Betulvani special बैतूल।...