जनपद सदस्य सुजीत खंडग्रे ने वायरल किया वीडियो
Viral video: आमला। ब्लॉक के दूरस्थ अंचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मॉनिटरिंग नहीं होने से स्थिति खराब हो रही है। आदिवासी क्षेत्र में पदस्थ शिक्षक अपनी मनमर्जी से स्कूल आते जाते है। बोर्देही क्षेत्र के जनपद सदस्य सुजीत खंडग्रे द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में भालदेही प्राइमरी स्कूल के शिक्षक भरत सिंह रावत ने सारी हदे पार कर दी। जिस शिक्षक को सरकार ने अच्छी तनख्वाह पर पढ़ाने के लिए रखा है। वह स्कूल टाइम में शराब के नशे में बीडी पीते दिखाई दे रहा है।
इतना ही नहीं उसके दोस्त लोग स्कूल में बिस्तर लगाकर नीद ले रहे है। जनप्रतिनिधियों को भी कुछ नहीं समझ रहे है। जनपद सदस्य सुजीत खंडग्रे ने बताया कि भालदेही के शिक्षक भरत सिंह रावत अक्सर स्कूल में शराब के नशे में आते है।स्कूल में ही चिकन पार्टी और शराब का सेवन करते है। इससे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। साथी शिक्षकों पर दबाव बनाने अपने दोस्तों को भी स्कूल में लाते है। उनके दोस्त स्कूल में ही बिस्तर लगाकर सो जाते है। ग्रामीणों की शिकायत पर स्कूल में भी शराबी शिक्षक और उनके दोस्तों का वीडियो बनाया है। इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। दोषी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही होना चाहिए।
जांच करने पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी
नशे में धुत्त शिक्षक और उसके साथियों का वीडियो वायरल होने के बाद आज शिक्षा विभाग के अधिकारी भालदेही पहुंचे है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र साहू ने बताया कि जांच करने पहुंच रहे है।आरोपी शिक्षक शिकायकर्ता सहित संबंधित पक्षों के बयान लिए जाएंगे। बीआर सीसी मनीष घोटे भी जांच दल में शामिल है।
Leave a comment