लघु उद्योग भारती बैतूल के सहयोग से हुआ आयोजन
Workshop: बैतूल। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की मध्य प्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम द्वारा बैतूल में बीआरसी क्लब, ग्रीन सिटी, बैतूल में लघु उद्योग भारती बैतूल इकाई के सहयोग से उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, भोपाल से लघु उद्योग इकाई के डीडी सेठिया, पुरुषोत्तम कौशिक, विनोद नायर, देवेंद्र श्रीवास्तव, लघु उद्योग भारती बैतूल के संरक्षक मुकेश खंडेलवाल, बालाराम साहू, हाकम सिंग रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती बैतूल इकाई के सदस्य एवं अन्य उद्योगपति शामिल हुए।
देश की रीढ़ होते हैं लघु उद्योग: नागर

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर ने कहा कि लघु उद्योग किसी भी देश की आर्थिक रीढ़ होते हैं। यही उद्योग न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में उद्योग जगत का सबसे बड़ा योगदान है। गृह, लघु एवं कुटीर उद्योग से ही भारत सोने की चिडिय़ा बना था। जिन्हें अंग्रेजों ने आकर समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि बैतूल में उद्योग भारती के द्वारा आयोजित सम्मेलन जिले के उद्यमियों के लिए स्वर्णिम अवसर है। जिले के उद्योगपति शासन की योजनाओं से अपने उद्योग को आगे बढ़ाए और नए उद्यमियों को भी प्रोत्साहित करें, जिससे हमारे भारत की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत बन सके।
शासकीय योजनाओं का ले लाभ: सुधाकर पंवार

कार्यशाला में सुधाकर पवार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। शासन की योजना का लाभ लेकर उद्योग डाल रहे उद्योगपति आगे भी शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपने उद्योग को अग्रिम ऊंचाई तक ले जाए और युवाओं को उद्योग के क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि जिले में नए रोजगार के अवसर हो सके।
उद्योगों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: जिप सीईओ

कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योग का विकास हो और युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश शासन दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विगत माह दिसंबर में होशंगाबाद में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था। इसके बाद शासन द्वारा प्रदेश के हर जिलों में निवेश प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया। समिति के माध्यम से उद्योगपतियों, निवेशकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है और उनकी समस्याएं दूर हो रही है। इसी क्रम में लघु उद्योग भारती और जिला निवेश प्रोत्साहन संघ के माध्यम से जिले के उद्योगपतियों और निवेशक लाभान्वित होंगे।
देश भर में की जा रही आरएएमपी कार्यशाला:मंडलोई
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक धीरज मंडलोई द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए आरएएमपी नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एलईएएन मैनेजमेंट,जेडईडी सर्टिफिकेशन एवं इंडस्ट्रियल पॉलिसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई।
लघु उद्योग भारती उद्योगों के लिए कर रहा कार्य: बलुआपुरी

इस आयोजन में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंबेश बलुआपुरी ने लघु उद्योग भारती के कार्य का विवरण दिया गया व लघु उद्योग भारती द्वारा प्रदेश व देश में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ये राष्ट्र का सबसे बड़ा संगठन है जो लघु और माध्यम उद्योगों के लिए कार्य करता है । लघु उद्योग भारती बैतूल के सचिव राजा साहू ने बताया कि इस कार्यशाला में जेड पॉलिसी ट्रेनर राजीव दलेला, आरएएमपी ट्रेनर सुदीप शहाणे एवं डीआईसी ट्रेनर देवेंद्र रघुवंशी ने विस्तृत जानकारी दी। लघु उद्योग भारती के विनोद नायर, श्री सेठिया, श्री कौशिक भी उपस्थित थे। लघु उद्योग भारती जो की एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, उसके सहयोग से यह कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें अधिक से अधिक उद्यमियों की सहभागिता रही। आभार लघु उद्योग भारती बैतूल इकाई के पदाधिकारी अब्दुल हक ने माना।
Leave a comment