Monday , 18 November 2024
Home बैतूल आस पास Kushti In Betul – पहलवानों ने कुश्ती में दिखाए दांव-पेंच, प्रदेश सहित महाराष्ट्र के जिलों से आए पहलवान
बैतूल आस पास

Kushti In Betul – पहलवानों ने कुश्ती में दिखाए दांव-पेंच, प्रदेश सहित महाराष्ट्र के जिलों से आए पहलवान

चिचोली(राजेंद्र दुबे) – Kushti In Betul – क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चंडी दरबार गोधना में गुरुवार को आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें खंडवा इटारसी हरदा बैतूल परतवाड़ा अमरावती हरसूद नेपानगर बुरहानपुर छनेरा के नामी अखाड़ा के पहलवानों ने दंगल में अपने अपने दाव आजमाए।

इन्होंने किया शुभारंभ(Kushti In Betul)

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ चंडी माता मंदिर के संरक्षक हरिदास यादव, पंडित आयुष दुबे, धीरज यादव, शेष यादव, गुलाबराव चवाडे, अमित यादव उपसरपंच गोंडूमंडाई, मुन्नालाल  पंद्राम, कमलेश यादव, सुनील मर्सकोले, नानक मर्सकोले, बलदेव गुजरे, कमल यादव, चंदन यादव, वासुदेव गुजरे, जुगल किशोर ने फीता काटकर दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

Also Read – देखें वीडियो – जिम में एक्सरसाइज कर रहे होटल संचालक की हार्ट अटैक से मौत, पसीना आया और जमीन पर गिरे

40 से अधिक आए पहलवान(Kushti In Betul)

दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में 40 से अधिक पहलवानों ने अपने-अपने दाव आजमाए। इसमें सबसे रोमांचक हरदा से पहुंची 8 साल की लडक़ी सुफी हरदा ने रहटगांव के कासिम अपने प्रतिद्वंदी को कुछ ही पल में पटकनी दी। मुख्य मुकाबला समीर पहलवान बुरहानपुर और मोईन पहलवान छनेरा के बीच हुआ।  इसमें समीर पहलवान बुरहानपुर प्रथम विजेता रहे। दूसरे नंबर पर हर्षित पहलवान खंडवा एवं कल्लू पहलवान हरदा के बीच रही। इसमें दोनों पहलवान बराबर पर रहे तीसरे नंबर की कुश्ती इमरान पहलवान बुधनी पहलवान एवं बबलू बड़वाह के बीच हुई जिसमें बुधनी के इमरान पहलवान विजेता रहे। चौथे नंबर की कुश्ती अल्ताफ पहलवान एवं गणेश पहलवान के बीच हुई जिसमें अल्ताफ पहलवान विजय रहे। पंाचवे नंबर की कुश्ती अनिल पहलवान एवं विजय पहलवान के बीच में अनिल पहलवान विजय रहे।

Also Read – Benefits of Khajoor – कब्ज की समस्या का रामबाण है ड्राय फ्रूट, बस इस तरह करे इस्तमाल

चंडी माता मंदिर परिसर में हुआ आयोजन(Kushti In Betul)

 चण्डी माता मंदिर के परिसर में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में पहलवानों ने अपने दांव पर आजमाएं। दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। रेफरी की भूमिका राम प्रसाद यादव गोदना एवं अमरदास यादव सेमल डोल ने निभाई। विजेता पहलवान को प्रथम इनाम 7000 रु. दूसरा इनाम 5000 रुपए, तीसरा इनाम 3000 रु., चौथा इनाम 2100 एवं पांचवा नाम 1800 रुपए के अलावा 7 और अन्य इनाम प्रदान किए गए।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...

Betul News | ग्रामीणों ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप

दो आरोपियों पर पुलिस ने किया केस दर्ज Betul News – मुलताई...