खेड़ी सावलीगढ़(मनोहर अग्रवाल) – -Maa Tapti Ki Bhakti – ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से प्रति वर्ष निकलने वाली माँ ताप्ती संपूर्ण ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा बरसात और कपा देने वाली ठण्ड के बावजूद पदयात्रियों के हौसले बुलंद है। यात्रा के बीच जो भी परेशानी आये चाहे प्राकृतिक आपदा क्यों न हो? यात्री अपना उत्साह दुगना करते हुए निरन्तर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे है।
Also Read – देखें वीडियो – जिम में एक्सरसाइज कर रहे होटल संचालक की हार्ट अटैक से मौत, पसीना आया और जमीन पर गिरे
वही यात्रियों का हौसला अफजाई करने यात्रा में जगह जगह ग्रामीण अपनी भक्ति भाव से उनका सत्कार अपनी सेवा देकर कर रहे है। कोई फलाहार तो कोई रात्रि विश्राम में भोजन स्वल्पाहार यात्रियों को प्रदान कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर रहे है। यात्री संजय पाटनकर राजू ने बताया कि यह संपूर्ण ताप्ती परिक्रमा यात्रा ताप्ती उद्गम से समुद्र संगम स्थल सूरत तक सूरत से वापस ताप्ती उद्गम पर समापन होगी।
Leave a comment