Saturday , 6 September 2025
Home बैतूल आस पास Advocate Strike – जिले में वकीलों ने शुरू की 11 दिवसीय हड़ताल
बैतूल आस पास

Advocate Strike – जिले में वकीलों ने शुरू की 11 दिवसीय हड़ताल

प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण को लेकर नाराजगी

Advocate Strikeबैतूल अधिवक्ताओं ने 25 प्रकरणों को लेकर समयबद्ध सीमा में निराकरण को लेकर 11 दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि जिला न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय में 25 प्रकरणों को लेकर समयबद्ध सीमा में निराकरण करने के उद्देश्य से प्रकरणों का ताबड़तोड़ निराकरण किया जा रहा है जिससे पक्षकारों का अहित होकर उन्हें एक माह में कई बार पेशियों पर उपस्थित होना पड़ रहा है जिससे पक्षकारों पर आर्थिक बोझ बढऩे के साथ-साथ उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है।

इसके अलावा पक्षकारों के लिए पैरवी कर रहे अधिवक्तागणों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इस संबंध में शासन से पिछले 2-3 वर्षों से लगातार अधिवक्तागण उनके लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे हैं। शासन ने इस पर भी अमल नहीं किया गया है जिससे अधिवक्तागणों में असुरक्षा एवं भय का माहौल बना हुआ है। अधिवक्तागणों ने 15 मार्च से 25 मार्च तक अपनी मांगों को लेकर न्यायालयों में पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Accident:बैतूल में नागपुर की तीर्थ यात्रियों से ट्रेवलर पलटी,21 घायल

घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है बैतूल: नागपुर...

breaking news:रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव

प्रेम पसंग का जताया जा रहा संदेह, हरदा जिले की है युवती...

Betul news:बैतूल में जंगली भैंसे ने किसान पर हमला किया

वन कर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया खेड़ीसावलीगढ़ (मनोहर अग्रवाल):क्षेत्र...

Betul news:जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा सहित अन्य पर मामला दर्ज

आरोप है कि कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन के कारण सरकारी कार्य...