Vivo Y78 5G – वीवो ने स्मार्टफोन चलाने वाले ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस में क्या कुछ खास दिया गया है और इस हैंडसेट की कीमत कितनी है? आपको इस बात की जानकारी देते हैं।
हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने वीवो वाय 78 5 जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, इनकी खूबियों की बात करें तो वीवो ब्रैंड का ये फोन ओलेड डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। आप लोगों को वीवो वाई 78 5जी मोबाइल फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की मुख्य – मुख्य तौर पर जानकारी देते हैं।
वीवो वाय 78 5 जी के स्पेसिफिकेशन | Vivo Y78 5G
दो सिम वाला ये वीवो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। फोन में 6.78 इंच (1,080 & 2,400 पिक्सल) की एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा – कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ 8जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है।
बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, साथ ही 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा वाला सेंसर मौजूद है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।
वीवो वाय 78 5 जी के फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए 5जीए दो सिम, ब्लूटूथ 5.1, डुअल – बैंड वाईफाई यूएसबी टाइप – सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। 44 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी फोन में जान डालन के लिए दी गई है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है। फोन की लंबाई और चौड़ाई 164,24 & 74,79 & 7,89 मिलीमीटर और वजन 177 ग्राम है।
- Also Read – Tube VS Tubeless Tyre – कौन से टायर कार और बाइक के लिए श्रेष्ठ रहेगा ट्यूब या ट्यूबलेस टायर
वीवो वाय 78 5 जी की प्राइज | Vivo Y78 5G
वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट्स हैं, फ्लैर ब्लैक और ड्रीमी गोल्ड। इस हैंडसेट की कीमत कितनी है इस बात की जानकारी तो फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है लेकिन चीन में उतारे गए इस हैंडसेट की कीमत 1699 चीनी युआन (लगभग 20 हजार 100 रुपये) हैए ये दाम 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
12जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सलीएनवाय 1,999 (लगभग 23,700 रुपये) है। देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिर इस डिवाइस को कब तक भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लाया जा सकता है।
Source – Internet
Leave a comment