ग्राम चिल्लोर के पास हुआ था एक्सीडेंट
Accident: भीमपुर। बोलेरो और बाइक की भिड़ंत होने से बाइक पर सवार दो महिला सहित एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी. दूर भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम चिल्लौर के पास बीती रात्रि में घटित हुई।
भीमपुर जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने बताया कि चिल्लौर के समीपस्थ ग्राम नहरपुर निवासी अनिल वर्टी (25) अपनी बाइक पर सतोकी उइके (38)और फौंदू पंद्राम (40) दोनों महिलाओं को लेकर कालीघोड़ी जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार चिल्लौर-नहरपुर जोड़ के पास पहुंचा सामने आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों की मौत हो गई। दोनों महिलाएं रिश्ते में समधन थी। बोलेरो वाहन पास के ही ग्राम कामोद निवासी सरपंच भैयालाल का है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Leave a comment