Accident:मुलताई। छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर ग्राम चिखली खुर्द के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत हो गई। शुक्रवार शाम में बाइक चालक राजा पिता द्वारका धुर्वे 30 साल निवासी ग्राम टूडाकामथ जिला छिंदवाड़ा मुलताई की ओर आ रहा था। शाम 6 बजे के दरमियान छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम चिखली खुर्द के सीमा में स्थित आदर्श ढाबे के सामने मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने राजा की बाइक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आने से राजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड वाहन पर पदस्थ नारायण मालवीय ने बताया मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। वही मृतक के पास मिले मोबाइल से संबंधित नंबरों पर फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी है। मृतक का शव एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया है। परिजनों के आने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।
Leave a comment