म्यूजिकल नाइट को लेकर बाहर के श्रोताओं में भी है उत्साह
Musical Night: बैतूल। कैंसर मरीजों और दिव्यांगों के सहायतार्थ सामाजिक संस्था संतुलन के द्वारा 11 जनवरी 2025 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित म्यूजिकल नाइट को लेकर बैतूल शहर के अलावा बाहर के श्रोताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गुलाबी ठण्ड में स्वर और श्रोताओं का 11 जनवरी को बेहतरीन संगम होगा। संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि म्यूजिकल नाइट को लेकर बैतूल के श्रोताओं में तो उत्साह है ही इसके अलावा बैतूल के बाहर से भी श्रोता लगातार संपर्क कर रहे हैं। श्री गर्ग ने बताया कि महाराष्ट्र के अमरावती, यवतमाल, आरवी और नागपुर, मध्यप्रदेश के इंदौर,भोपाल पांढुर्णा, नर्मदापुरम, इटारसी के साथ ही जिले के सारनी, बगडोना, पाथाखेड़ा, मुलताई, आमला सहित अन्य क्षेत्रों से भी श्रोता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 11 जनवरी को बैतूल पहुंचेंगे।
युवाओं में काफी उत्साह
युवा लोन्हारी कुंबी समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सदस्य यशवंत मुन्ना मानकर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादक गिरीश विश्वा जिन्होंने सारे गामा पा और इंडियन आयडल के प्लेटफार्म से अपनी जो पहचान बनाई है आज वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है। गिरीश विश्वा को लेकर युवाओं में भी काफी उत्साह है। म्यूजिकल नाइट को लेकर संगीत प्रेमी लगातार समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
सेवा भारती के सचिव और आयोजन समिति के सदस्य दीपेश मेहता ने बताया कि ढोलक वादक गिरीश विश्वा के अलावा इंडियास गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आयडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी, सिरीश भागवतुला म्यूजिकल नाइट में अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को लेकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। समिति ने पुलिस विभाग से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की है। इसके अलावा निजी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाएगी। कार्यक्रम में किसी भी तरह से बिना प्रवेश पास लिए एंट्री नहीं मिलेगी।
सोशल मीडिया पर हो रहा प्रचार
आयोजन समिति के सदस्य नमन अग्रवाल मुलताई ने बताया कि म्यूजिकल नाइट को लेकर सोशल मीडिया पर जो प्रचार हो रहा है उसको भी काफी रिस्पांस मिल रहा है। संतुलन समिति की सोशल मीडिया टीम के द्वारा इंस्टा, फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर इस कार्यक्रम की जानकारी को लेकर वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। जिन्हें देखने वालों की संख्या भी हजारों में पहुंच गई है। कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इंक्वायरी आने लगी है।
Leave a comment