म्यूजिकल नाइट के लिए दुल्हन की तरह सजा स्टेडियम
Musical Night: बैतूल। जिले की प्रसिद्ध सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था संतुलन समिति द्वारा आज की जाने वाली भव्य म्यूजिकल नाइट में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकार बैतूल पहुंच गए हैं। बैतूल पहुंचने पर कलाकारों का समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात कलाकारों को गर्ग विला ले जाया जहां पर परिजनों ने आत्मीय मुलाकात कर सभी के साथ पारिवारिक माहौल में भोजन किया गया।
जगह-जगह हुआ स्वागत
म्यूजिकल नाइट में प्रस्तुति देने के लिए मुम्बई से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादक गिरीश विश्वा के अलावा इंडियास गॉट टेलेंट फेम इशिता विश्वकर्मा, इंडियन आयडल फेम सवाई भट्ट, आशीष कुलकर्णी, सिरीश भागवतुला बैतूल पहुंच गए हैं। सभी कलाकारों का विलेज वाटिका पर आयोजन समिति के सदस्य नवनीत गर्ग, अजय शुक्ला, पुरूषोत्तम शुक्ला, धीरज शुक्ला, प्रवीण गर्ग, अमित रघुवंशी ने विलेज वाटिका में स्वागत किया।
अध्यक्ष ने किया गर्म जोशी से स्वागत
बैतूल पहुंचने पर संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने सभी गायक-गायिकाओं का होटल पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया। श्री गर्ग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनसे कुशलश्रेम पूछी इसके साथ ही कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी उनसे चर्चा की। इस मौके पर समिति के संरक्षक प्रशांत गर्ग, दिनेश जोसफ, नरेंद्र ठाकुर, संजय पप्पी शुक्ला, योगी खण्डेलवाल, निर्गुण देशमुख, कुलदीप भाटिया, राघवेंद्र रघुवंशी विक्की, सूरतराम धुर्वे उर्फ सोनू, सोनल लाजरस, योगेश धाड़से सहित अन्य सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया।
स्टेयिम में की रिहर्सल
म्यूजिकल नाइट में शानदार आवाज की प्रस्तुति देने के लिए मुम्बई से बैतूल पहुंचे सभी गायक और गायिकाओं ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पहुंचकर स्टेज देखा और साउंड भी चेक किया। साथ ही उन्होंने रिहर्सल भी की। विश्व प्रसिद्ध बैंड वादक गिरीश विश्वा के म्यूजिकल इंस्टूमेंट आज सुबह ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे जिनका ट्रायल भी कर लिया गया है।
श्रोताओं में दिख रहा जबरदस्त क्रेज
म्यूजिकल नाइट को लेकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बनाए गए शानदार स्टेज और आकर्षक लाईटिंग के साथ गायक-गायिकाओं की मधुर आवाज सुनने के लिए की गई तैयारियों को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। श्रोता स्टेडियम में कल से ही पहुंचकर अपने-अपने मोबाइल में कार्यक्रम स्थल की फोटो ले रहे हैं और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं। कई श्रोताओं ने कार्यक्रम स्थल की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
Leave a comment