Incidents: बैतूल। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात चोरों ने किसानों के खेतों को निशाना बनाते हुए आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इन घटनाओं ने किसानों को हिलाकर रख दिया है। ग्राम अनकावाड़ी में किसान बाबूराव अहाके के खेत से चोर 10 नोजल और 5 पाइप चुरा ले गए। ग्राम मिलानपुर में किसान मानस सिक्केवल के खेत से 23 पाइप, स्टार्टर, केबल और ऑटो चोरी हो गया। ग्राम चिखलिया में किसान हेमंत वर्मा के खेत के मकान से मोटर, पाइप और अन्य सामान चोरी हो गया। इसी गांव में किसान सिद्धांत वर्मा के खेत से केबल और अन्य सामान गायब हो गया। किसान विनय वर्मा के खेत से ट्यूबवेल की केबल और ग्रिप भी चोरी हो गई।
किसानों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं ने उनकी कमर तोड़ दी है। वे पहले से ही खेती की बढ़ती लागत से परेशान हैं और अब चोरी की घटनाओं ने उनकी समस्या को और बढ़ा दिया है।
किसान बाबूराव हाके ने कहा कि उनके खेत से मेहनत से लगाए गए उपकरण और सामग्री चोरी हो गई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान विनय वर्मा ने बताया कि चोर बड़ी योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। किसानों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, चोरों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।
Leave a comment