रात्रि ढाई बजे लगी आग पर सुबह 6 बजे पाया गया काबू
Loss: बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर बैतूलबाजार के बाजार चौक में बीती रात्रि को अज्ञात कारणों से एक मकान सहित पांच दुकानों में आग लग गई। लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। रात्रि ढाई बजे लगी आग पर सुबह 6 काबू पाया गया।
आग बुझाने जुटी रही दमकल
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बाजार चौक स्थित बल्लू गुप्ता के पुराने मकान में हुआ, जिसमें दुकानें बनी हुई थीं। प्रत्यक्षदर्शी मदन मालवीय ने बताया कि रात ढाई बजे लकड़ी जलने की तेज आवाज और धुएं को देखकर उन्होंने बाहर देखा, जहां आग तेजी से फैल रही थी। उन्होंने मोहल्ले के लोगों को सूचित किया, जिससे लोग इक_ा हुए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। मकान मालिक बल्लू गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। बैतूल बाजार नगर परिषद और बैतूल की दमकल गाडय़िां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम सुबह छह बजे तक चला।
नुकसान का आकलन
इस अग्निकांड में पांच दुकानें पूरी तरह जल गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। बताया गया है कि इस आगजनी में दीना राठौर की मोटर वाइंडिंग की दुकान, महेश राठौर का पान ठेला, एक सेलून की दुकान, बल्लू गुप्ता का शादी समारोह का सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने का मुख्य कारण मकान की पुरानी संरचना और उसमें उपयोग की गई सागौन की लकडय़िां बताई जा रही हैं। यह लकडिय़ां आग के भडक़ने का कारण बनीं।
देर रात तक बनी रहती हे लोगों की आवाजाही
बैतूलबाजार का बाजार चौक ऐसा स्थान है जहां पर देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लोगों ने बताया कि डेढ़ बजे के बाद ही आगजनी की घटना हुई। देर रात घटना होने से किसी को पता नहीं चला और जब आग भडक़ गई तब जाकर लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग लगने के बाद धुएं और लपटों का गुबार दूर से दिखाई दे रहा था। पुलिस और दमकल विभाग ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी मदद की।
Leave a comment