हत्या में शामिल 8 आरोपी में से दो नाबालिग हिरासत में
Exposure: बैतूल। कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासाक रते हुए 2 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जबकि हत्या में शामिल 6 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिनकी सरगर्मी से पुलिस तलाश में जुट गई है।
कुंए में मिला था शव
दिनांक 02 फरवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि संदीप मालवीय के खेत, किदवई वार्ड, खंजनपुर में स्थित कुएं में एक शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, पानी की बोतल, खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान पाए गए। कोतवाली पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 घाव मिले। मृतक के शव का पंचनामा व घटना स्थल से शराब की बाटल , डिस्पोजल , पानी की बाटल , खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी, शराब की टूटी हुई बाटल को घटना स्थल सें विधिवत जप्त किया गया , एवं मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । मृतक की पहचान उसके पिता ने राहुल नाईक (24 वर्ष), निवासी मोतीवार्ड, बैतूल के रूप में की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर मर्ग कायम किया एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।
हत्या का कारण और जांच में खुलासा
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जय हिंद ढाबे के पास मृतक राहुल नाईक से झगड़ा हुआ था। मृतक, एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था, जिससे बदला लेने की योजना बनाई गई।
हत्या की साजिश और क्रियान्वयन
आठ आरोपी किदवई वार्ड, खंजनपुर के खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। एक आरोपी ने राहुल नाईक को फोन कर वहां बुलाया। जब राहुल वहां पहुंचा, तो उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई और फिर उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी गई। चाकू से उसके गले, छाती और पेट पर 20-25 बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को कुएं में घसीटकर फेंक दिया गया। गिरफ्तार दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी एसआई पंचम सिंह उईके, प्रधान आरक्षक विनय, शुभम, अरविंद, आरक्षक नितिन , शिव कुमार, अनिल बेलवंशी, प्रदीप कहार, अनुज यादव, दुर्गेश एवं साइबर सेल के राजेंद्र ढाडसे, बलराम राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a comment