नगर पालिका ने मुनादी कराकर अतिक्रमणकारियों को चेताया
Ultimatum: बैतूल। बस स्टैण्ड से लेकर लल्ली चौक तक फिर नगर पालिका बुलडोजर चलाएगी। इसके लिए शनिवार को नगर पालिका ने मुनादी भी करा दी है बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों के नहीं हटाने पर सोमवार को सख्त से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सडक़ के दोनों ओर है अतिक्रमण
कोठीबाजार बस स्टैंड से लेकर लल्ली चौक तक और यहां से कोतवाली चौक तक लोगों ने सडक़ तक अतिक्रमण फैला दिया है। आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। बस स्टैंड पर तो पल-पल में जाम लगता है। यातायात बाधित होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सडक़ तक रखते हैं सामान
अतिक्रमण से बढ़ती परेशानियों को देखते हुए नगरपालिका ने अब अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया है। बस स्टैंड के भीतर से लेकर सडक़ तक फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने मुख्य सडक़ तक अतिक्रमण फैला दिया। दुकान का सामान सडक़ पर रखने से परेशानी होती है। नगरपालिका ने मुनादी करते हुए अतिक्रमणकारियों को एक दिन का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान सामान मिला तो उसकी जब्ती कर ली जाएगी। नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक बजगोपाल परते ने बताया कि शनिवार को कोठीबाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कर दी है।
Leave a comment