डॉक्टरों ने फ्रिज के पानी और एसपी से बचने दी सलाह
Advice: बैतूल। तापमान में आए बदलाव के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। रात में थोड़ी ठंड रहती है वहीं दिन में गर्मी हो रही है। इसके कारण सर्दी, खांसी, वायरल, हाथ- पैरो में दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या बड़ी है। अधिकतम मरीजों के गले में दर्द होना खराश होना और उल्टी दस्त के मरीज मौसम बदलने की वजह से उनमें यह सिम्टम्स देखने को मिले हैं।
उल्टी-दस्त के भी बढ़ रहे मरीज
जिला अस्पताल के डॉक्टर रानू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन बीमारियों का प्रमुख कारण तापमान में बदलाव है जिसके कारण वायरल, गले में दर्द हाथ पैर दर्द सर्दी खांसी उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या बड़ी है। वहीं डॉक्टर रानू वर्मा ने बताया है की जो घर में बचा हुआ खाना ज्यादा देर तक रखा रहता है उसे खाने से भी इन्फेक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती है।
ठंडी चीजों से करें परहेज
उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है कि अभी तापमान में एकदम से बदलाव हो रहा है एसी, कूलर, पंखे के इस्तेमाल से बचे। धूप से अचानक अगर आप ऐसी में जा रहे हैं तो थोड़ा रुक कर जाएं। शाम में जब घर से बाहर निकलते हैं तो गर्म कपड़े पहन कर निकले जिससे आप टेंपरेचर चेंज से बच सकें। जिला अस्पताल में जो ओपीडी है जनवरी महीने में थोड़ा डाउन रहता है 5 सौ से 6 सौ की संख्या होती है जो फिर से बढक़र 8 सौ से 1 हजार के बीच हो गई है।
बच्चे भी हो रहे बीमार
बच्चों के लिए भी मौसम में यह बदलाव दिक्कत पैदा कर सकता है जब भी बच्चों को नहलाते हैं तो उन्हें भी टेंपरेचर चेंज से बचाए इस मौसम में एलर्जी भी होती है धूल और फफूंद वाली जगह से बच्चों को बचाएं साथ ही अभी फ्रिज के पानी से भी बच्चों को दिक्कत हो सकती है तो उन्हें साधारण पानी का सेवन ही कराए।
Leave a comment