Thief: बैतूल। पुलिस ने एक एक्टिवा चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक्टिवा बरामद की है। पुलिस ने बताया कि हेमंत पिता हरिप्रसाद पाठक, उम्र 33 साल, निवासी चन्द्रशेखर वार्ड सदर बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 13 जनवरी को उसने अपनी होंडा एक्टिवा (क्रमांक एमपी 48 एमवी 5058) को अपने घर के सामने खड़ा किया था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 60/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा वाहन और आरोपी की तलाश की जा रही थी।
16 फरवरी को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सदर क्षेत्र से चोरी की गई एक्टिवा को एक व्यक्ति फांसी खदान की दिशा में लेकर घूम रहा है। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम रवाना की गई। फांसी खदान से एक व्यक्ति को एक्टिवा वाहन के साथ विशाल कुमरे, पिता परसराम कुमरे, उम्र 21 साल, निवासी ग्यारसपुर गंज बैतूल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक्टिवा भी जब्त की गई। इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, प्रधान आरक्षक 393 महेन्द्र राजपूत, आरक्षक 56 नितिन चौहान और आरक्षक 369 शिव कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a comment