ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
Fire: आठनेर। तापमान में वृद्धि और गर्मी की शुरुआत में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी हैं। आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बेलकुंड में सोमवार 4 बजे के आसपास अज्ञात कारणों के चलते दो आदिवासी परिवारों के मकान में भीषण आग लग गई जिसमें अमरलाल इवने और पंजाब अखण्डे का पूरा मकान एवं उसमें रखी सामग्री जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि मकान में रखा भरण पोषण का अनाज, आवश्यक कागजात सहित जलकर राख हो गए। वहीं एक गाय भी आग में झुलस गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो मकानों की आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र पर गांव होने से मोबाइल नेटवर्क समस्या बनी रहती है जिसके चलते फायर ब्रिगेड को सुचना नहीं हो पाई। वहीं पीडि़त गरीब परिवारों को आगजनी में भारी नुकसान हुआ है। मकान जलने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये। पीडि़त परिवारों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाकर मुवावजे की मांग की है। आदिवासी कांग्रेस नेता अजय कुमार कवड़े ने कहा कि शासन प्रशासन से पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
Leave a comment