भीख मांगने वाले बयान पर कांग्रेस करेगी आंदोलन
Agitation: बैतूल। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया है और प्रदेश व्यापी आंदोलन करने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस की मांग है कि मंत्री प्रहलाद पटेल अपने इस बयान को लेकर इस्तीफा दें। इसी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारवार्ता में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बैतूल जिला प्रभारी राजकुमार केलु उपाध्याय ने प्रहलाद पटेल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश की महिलाओं को भीख वाली श्रेणी में रखा है और यह बयान निंदनीय है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि चुनाव के पहले लोग लुभावन वायदे करते हैं और चुनाव जीतकर आने के बाद अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। भाजपा के नेताओं को इस तरह की अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रहलाद पटेल ने आवेदनों को लेकर कहा था कि टोकरी भर के आवेदन आते हैं। यह गलत है। जनता अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन देती है, जिसका निराकरण जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। जनता के प्रति नकारात्मक टिप्पणी करना गलत है। प्रहलाद को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधियों का कत्र्तव्य होता है कि वे समस्याओं का निराकरण करवाएं। उन्हें सोचना चाहिए कि चुनाव के पहले मतदाताओं के हाथ-पैर जोड़ते हैं और जीतने के बाद अहंकार में आकर गलत तरीके से बयान देते हैं। श्री वागद्रे ने बताया कि 6 मार्च को ब्लाक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। पूर्व विधायक निलय डागा ने कहा कि 10 मार्च को भोपाल में प्रदेश स्तर का आंदोलन होगा इसमें प्रदेश भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पत्रकारवार्ता के दौरान आदिवासी नेता रामू टेकाम, सेवादल के जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता हेमंत पगारिया, जिला प्रवक्ता मोनू वाघ, मोनू बडोनिया, राजेश गावंडे, सरफराज खान, उमाकांत दीवान भी मौजूद थे।
Leave a comment