Thursday , 13 March 2025
Home Uncategorized Arrested: पुलिस ने 2 चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Uncategorized

Arrested: पुलिस ने 2 चोरी के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 2 चोरी के 3 आरोपियों

3 लाख 60 हजार रुपए के जेवर, सिल्ली और 2 हजार रु. किए जब्त

Arrested बैतूल। पुलिस ने 2 चोरी का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जेवर, सिल्ली और नगद राशि सहित मोबाइल भी जब्त किया है।


गौठाना से यह चुराया था सामान


कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादिया करुना देशमुख पति स्व. प्रकाश देशमुख उम्र 64 वर्ष निवासी शांतिनगर गौठाना बैतूल ने थाना कोतवाली बैतूल आकर रिपोर्ट किया उनके सूने मकान में अज्ञात आरोपियों के द्वारा 3 जनवरी के 1 बजे से 05 बजे के बीच रात में घर में घूसकर नगदी 6000/- रूपये व सोने की अंगूठी एवं मोबाईल फोन चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 13/2025 धारा 331(4),305, बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।


गोठी कालोनी में भी की थी चोरी


पुलिस ने बताया कि फरियादी मंगल मूर्ती पिता नाथूरामजी कनाठे उम्र 62 साल निवासी मोती वार्ड गौठी कालोनी वर्धमान अस्पताल के सामने की गली बैतूल ने थाना कोतवाली बैतूल आकर रिपोर्ट किया उनके सूने मकान में अज्ञात आरोपियो के द्वारा 27 फरवरी की रात में घर मे घुसकर सोना चांदी के जेवर पुराने इस्तमाली व नगदी 13 हजार रुपये चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 244/2025 धारा 331(4),305, बीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।


एसपी के निर्देश पर गठित की थी टीम


शहर में बढ़ती चोरी / नकबजनी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के द्वारा शहर / कस्बा के थाना प्रभारियों को तलब कर अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी कर गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये थे। अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्ग दर्शन में कोतवाली बैतूल पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली।


ऐसे पकड़ाए आरोपी


कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई की एक लडक़ा आदिल उर्फ अद्दू निवासी फांसी खदान गौठाना का जिसके पास कुछ भी नहीं रहता था, वह 04-05 दिनों से अपने दोस्तों के साथ होटलों, ढाबो में खाना खाने जा रहा है एवं उसके द्वारा मंहगा मोबाईल एवं महंगी चैन खरीदी है। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्ध लडक़ा आदिल उर्फ अद्दू को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा बताया गया कि 27 फरवरी की रात में अपने दोस्तो के साथ मिलकर मोती वार्ड की गोठी कालोनी के सूने मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवर व नगदी रूपये चोरी किये गये है । सोने चांदी के जेवर को सोनार की दुकान में गलाकर बेचने हेतू दे दिया था । एवं नगदी को आपस में बांट लिये थे । संदिग्ध लडका आदिल उर्फ अद्दू से गहनता से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा बताया गया कि अपने दोस्तो के साथ मिलकर 02 माह पूर्व शांतिनगर गौठाना के 01 सूने मकान में घूसकर जेवर , मोबाईल व नगदी चोरी किया गया था। आरोपी आदिल उर्फ अद्दू पिता रमजान शाह 20 साल निवासी फांसी खदान बैतूल, सलीम पिता युसुफ खान उम्र 26 साल निवासी गर्ग कालोनी गंज बैतूल एवं विधि विरूध्द नाबालिक बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।


यह सामग्री की जब्त


आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 26 ग्राम सोने की सिल्ली कीमती करीबन 3 लाख रूपये, 50 ग्राम चांदी की सिल्ली कीमती करीबन 10 हजार , 01 सोने की अंगूठी कीमती करीब 10000 रुपये, 01 चांदी की चैन कीमती करीबन 20 हजार रूपये, 01 मोबाईल फोन कीमती करीबन 20 हजार रूपये नगदी 2000 रुपये कुल कीमत 3 लाख 62 हजार रुपये विधिवत जप्त किया गया है।


इनकी रही सराहनीय भूमिका


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, एसआई पंचम सिंह उईके, एएसआई सुरेश कुमार चौधरी, एएसआई अरूण यादव, प्रधान आरक्षक 322 अजय भलावी, आरक्षक 56 नितिन चौहान, आरक्षक 369 शिवकुमार, आरक्षक 650 उज्जवल, आरक्षक 355 सोनू सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Unique tradition: अनहोनी के डर से एक दिन पहले मनाते होली

Unique tradition घोड़ाडोंगरी/ (नीलेश मालवीय). अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए पहचाना...

Death of the prisoner: पहली पत्नी के भरण पोषण मामले में जेल गए पति की मौत

दूसरी पत्नी ने जेल प्रबंधन पर इलाज न कराने का लगाया आरोप...

A unique decision : बेटे की गवाही के आधार पर कोर्ट ने तलाक किया निरस्त

A unique decision : बैतूल । अपर जिला न्यायाधीश आमला कोर्ट ने...

Arrested: अफीम तस्करी का मास्टरमाइंड गोपाल बंजारा गिरफ्तार

Arrested: बैतूल। बैतूल पुलिस ने अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गोपाल बंजारा को गिरफ्तार...