Tuesday , 29 April 2025
Home Uncategorized Havan Puja: छिन्नमस्तिका मातेश्वरी मंदिर में हुआ हवन पूजन
Uncategorized

Havan Puja: छिन्नमस्तिका मातेश्वरी मंदिर में हुआ हवन पूजन

छिन्नमस्तिका मातेश्वरी मंदिर में हुआ

महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को वितरित की प्रसादी

Havan Puja: बैतूल। चैत्र नवरात्र की नवमी पर सदर के काशी तालाब स्थित छिन्नमस्तिका मातेश्वरी मंदिर में विधि विधान के साथ हवन पूजन कर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई। नवरात्रि पर्व पर मंदिर में ज्योत प्रज्जवलित की गई थीं जो निरंतर जलते रही।

इसके साथ ही ज्वारे की स्थापना की गई थी। आज नवमी पर्व पर मंदिर में छिन्नमस्तिका मातेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ ही पट और पीठों का पूजन किया गया। इसके पश्चात हवन में पूर्णाहूर्ति डाली गई। मंदिर के व्यवस्थापक आनंद अग्रवाल ने बताया कि महाआरती के पश्चात कन्या भोज और प्रसादी वितरण किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन मंदिर में श्रद्धालुओं ने आकर पूजा अर्चना की।

मान्यता है कि मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद श्रद्धालु जो मन्नत मांगते हैं उसे मातेश्वरी पूरा करती हैं। मन्नत के लिए बैतूल के अलावा बाहर से भी श्रद्धालु आते हैं। नवरात्रि में प्रतिदिन पूजा अर्चना ेसाथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया।


आज नवमी पर्व पर हवन पूजन कार्यक्रम में छिन्नमस्तिका मातेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक ट्रस्टी विधायक हेमंत खंडेलवाल, अध्यक्ष नवनीत गर्ग, समाजसेवी अभिजर बोहरा, आनंद धाम के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा, सचिव अजय भार्गव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत बाबा माकोड़े, वरिष्ठ कर सलाहकार जगमोहन दास खंडेलवाल,लघु उद्योग भारती के जिला संयोजक अंबेश बलुआपुरी,जिला उद्योग संघ के सचिव पीयूष तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव,अधिवक्ता भरत सेन, वरिष्ट पत्रकार मयूर भार्गव,पत्रकार राजेश भाटिया,पत्रकार संजय शुक्ला, पत्रकार नवल वर्मा,समाजसेवी जैमिन पटेल, संदीप सोलंकी,प्रदीप कुरवे,ट्रस्ट के सचिव राम भार्गव, मंदिर के व्यवस्थापक पं. आनंद अग्रवाल, सदस्यों में पराग जातेगांवकर, अनिल पाखरे, जितेंद्र साहू, चंदू साहू, दुष्यंत साहू, कंचन साहू, मनीषा साहू, गुलशन बतरा, संजय इंचुलकर, ओमकार साहू, योगिता बाली साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Events: नवीन एमएस एमई पालीसी पर आयोजन

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम Events: बैतूल/भोपाल। उद्योग के क्षेत्र में...

Alert: बाबा वेंगा की 2025 की डरावनी भविष्यवाणी, मानवता के पतन की चेतावनी!

Alert:नई दिल्ली | विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की 2025 के लिए...

The big decision: जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा फैसला: सुरक्षा कारणों से 48 पर्यटक स्थल अस्थायी रूप से बंद

The big decision: श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी...

Suicide: एमबीए छात्र ने हाथ पर लिखा “मैं जा रहा हूं”

टी-शर्ट पर लड़की का नाम मिलने से प्रेम प्रसंग की आशंका Suicide:...