मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना का प्रारंभ हो गया था सिलसिला
Shri ram navami: बैतूल। चैत्र नवरात्रि के नवमी और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर्व को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम नवमी को लेकर बैतूल शहर भगवा ध्वज से सज गया और धार्मिक वातावरण के साथ पूरा शहर भगवा मय दिख रहा है। नवमी को लेकर देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिर में हवन पूजन किया गया। इसके साथ ही श्रीराम मंदिरों में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से ही कई स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई। शाम को भी शोभायात्रा निकालने की तैयारियां की गई।
टिकारी हनुमान मंदिर में मनाया जन्मोत्सव

पूरे देश में अर्जी वाले श्री हनुमान के रूप में प्रसिद्ध टिकारी वाले हनुमान दद्दा के मंदिर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में भगवान श्रीराम,माता सीता, लक्ष्मण जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। हवन पूजन के साथ ही आरती की गई। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा अर्चना की। उन्होंने बताया कि टिकारी वाले हनुमान मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत ही आस्था है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान दद्दा के चरणों में अर्जी लगाने पर मन्नत पूरी होती है और इसके बाद श्रद्धालु उनका आभार व्यक्त करने के लिए उनकी पूजा अर्चना करने आते हैं।
इन मंदिरों में हुआ पूजन, हवन, भण्डारा

श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के कोठीबाजार स्थित बड़ा श्रीराम मंदिर, छोटा श्रीराम मंदिर, पुलिस लाइन टैगोर वार्ड स्थित मंदिर, सहित देवी मंदिरों में भी दिन भर पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। माताजी को भोग लगाने के लिए महिलाओं ने विशेष पकवान बनाए थे जिसका माता को भोग लगाने के पश्चात कन्या भोजन कराया। घर-घर भगवा ध्वज लहरा रहे थे जिससे पूरा माहौल ही श्रीराममय हो गया था। कोठीबाजार स्थित प्रसिद्ध बड़ा श्रीराम मंदिर और छोटे श्रीराम मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने पूजा अर्चना की। आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी किया गया।
श्रीराम जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रघुवंशी समाज ने श्रीराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर शहर में भव्य वाहन शोभायात्रा निकाली जाएगी। वाहन रैली में श्रीरामजी की झांकियां, भजनों, ध्वजों और धार्मिकता से परिपूर्ण वातावरण की झलक देखने को मिली। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रात: 8:30 बजे न्यू बैतूल ग्राउंड स्थित हनुमान मंदिर से किया गया। यहां से यह शोभायात्रा लल्ली चौक, बस स्टैंड, कारगिल चौक, रेलवे स्टेशन, बाबू चौक, कॉलेज चौक, कमानी गेट, दादावाड़ी होते हुए रघुवंशी मंगल भवन तक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत की तैयारी की गई।
आज से शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह
नगर के देशबंधु वार्ड टिकारी में श्री राम भक्त हनुमान मंदिर समिति के तत्वावधान में श्री गणेश जी, दुर्गा जी, हनुमान जी एवं शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा समारोह आज से प्रारंभ हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 9 अप्रैल तक चलेगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह पं. श्री धुन्नी महाराज (टिकारी बैतूल) के मार्गदर्शन में हो रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें प्रतिमाओं के साथ-साथ आकर्षक झांकियां शामिल की गई। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया और प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही प्रतिमाओं का आज जलाधिवास कराया गया। 7 अप्रैल को अन्नाधिवास, 8 को प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूजन किया जाएगा। वहीं 9 अप्रैल को भण्डारा प्रसादी वितरित की जाएगी। श्री राम भक्त हनुमान मंदिर समिति, देशबंधु वार्ड, टिकारी बैतूल ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
रामनवमी पर हुआ सुंदरकांड पाठ और भजन

सांवलमेंढ़ा। ग्राम कोथलकुण्ड के दुर्गा मंदिर में श्री रामनवमी की शुभ बेला पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ। सुंदरकांड में संजय बाजपेई, अंकुर देशमुख, संजू बड़ले ने अपनी गायकी से वातावरण को राममय कर दिया। सुंदरकांड गायन के साथ साथ बीच- बीच में मधुर भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमें। सुबह 10 बजे सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ किया गया।
राम भक्त मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ का श्रद्धालुओं से स्मरण किया। इसको लेकर दुर्गा मंदिर में पूजन पाठ किया गया वहीं सुन्दरकाण्ड के प्रांगण की केसरिया झंडों से सजावट की गई। इस बीच गायक संजय बाजपेई,अंकुर देशमुख, संजू बड़ले, गोपाल बाजपेई ने श्रीराम, हनुमान के मधुर भजनों का गायन किया सुन्दरकाण्ड के बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर सुन्दरकाण्ड की पूर्णावती की।
ये रहे मौजूद
जहां पुरुषों ने सुन्दरकाण्ड पुस्तक, श्रीराम दरबार की महाआरती की। इसके बाद सभी को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान संजय बाजपेई, अंकुर देशमुख, संजू बड़ले, आशुतोष त्रिवेदी नरेश बाजपेई, गोपाल बाजपेई, रितेश धाड़से, प्रीतेश ठाकरे, आशीष, राठौर, संजू देशमुख, पिंटू राठौर, टिंकू ठाकरे, सावलमेंढ़ा मंडल अध्यक्ष संजू चिल्लाटे शामिल रहे।
रामनवमी पर भगवान राम की निकाली विशाल शोभायात्रा

रामजन्म उत्सव समिति के बैनर तले आमला में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। रामनवमी के अवसर पर राम मंदिरों में पूजा पाठ करने भीड़ उमड़ी। मेन मार्केट के प्राचीन राम मंदिर में दोपहर की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दिखाई दिए। कसारी मोहल्ला के राम मंदिर में भी सुबह से लोग पूजा पाठ करने पहुंचे ।इस अवसर पर भगवान राम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा में हजारों राम भक्त जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। भगवामय माहौल में राम लक्ष्मण सीता,हनुमान सहित अन्य झांकियों और भगवा झंडो डीजे साउंड के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल लोगों के जलपान की व्यवस्था धार्मिक सामाजिक संगठनों ने जगह जगह की थी। मुस्लिम और बोहरा समाज ने भी शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए शरबत का इंतजाम किया था। मुस्लिम व्यापारियों ने भी शोभायात्रा के लिए जलपान की व्यवस्था की थी आमला, बोड़खी और रेलवे कालोनी से निकली शोभायात्राएं बस स्टैंड पहुंच कर विशाल शोभायात्रा में बदल गई। बस स्टैंड पर भगवान राम की आरती उतारी गई। इसके पश्चात शोभायात्रा पुराने पुलिस थाने के हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पूजा पाठ के बाद प्रसादी वितरण किया गया। रामनवमी के अवसर पर मेन मार्केट के राम मंदिर में भजन संध्या होगी। यहां शाम को मेला भी लगता है।
अम्बा देवी मंदिर में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़

विकासखण्ड क्षेत्र के प्राचीन प्रसिद्ध अम्बा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अष्टमी नवमी को श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर समिति द्वारा नवमी को हवन-यज्ञ महाआरती कन्या भोज सम्पन्न हुआ। चली आ रही मान्यता अनुसार चैत्र नवरात्र में अम्बा देवी की पुजा दर्शन और सच्चे मन से लगाईं अर्जी माता रानी पुरी करती है। ग्रामीणों द्वारा कहा जाता है कि चैत्र नवरात्रि से लेकर चैत्र यात्रा तक मां अम्बा देवी स्वयं मंदिर में विराजमान रहकर अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। इसी लिए श्रृद्धालु चैत्र नवरात्रि में मां भगवती से अर्जी लगाकर मनोकामनाएं पूर्ण होने पर चैत्र में भगत और नीम पहनकर मन्नत उतारते हैं। हिवरा में विराजमान अम्बा देवी स्वयंभू प्रगटीय है प्राचीन शिवलिंग और यहां पुरानी बावड़ी है। चमत्कारी स्थल होने से यहां अष्टमी और नवमी को हजारों लोग पहुंचकर दर्शन करते हैं।
Leave a comment