सेना ने बताया ऑपरेशन सफल
Encounter:श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों के भीतर सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज की है। त्राल और शोपियां में हुए दो अलग-अलग एनकाउंटर में कुल छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सेना और पुलिस ने शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, एक मुठभेड़ त्राल के ऊंचे पहाड़ी इलाके में हुई, जबकि दूसरा ऑपरेशन शोपियां के एक गांव में अंजाम दिया गया। दोनों ही ऑपरेशन सुरक्षाबलों की सटीक रणनीति और तालमेल का नतीजा थे।
सेना की सराहना और जनता का आभार
सेना ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतरीन समन्वय बना हुआ है और यही इन सफल ऑपरेशनों की नींव है। प्रेस कांफ्रेंस में सेना ने कहा, “आने वाले समय में भी हमारा यह कॉर्डिनेशन जारी रहेगा और आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। हम आम नागरिकों के सहयोग के लिए भी आभारी हैं, जिनके बिना यह सफलता संभव नहीं थी।”
रक्षामंत्री का दौरा, सीमा सुरक्षा की समीक्षा

इस बीच, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज पहुंचे, जहां वे एयरफोर्स स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इससे एक दिन पहले वे श्रीनगर के बादामी बाग छावनी पहुंचे थे और वहां पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोले देखे। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनकी सराहना की और देश की सुरक्षा के लिए उनके समर्पण को सलाम किया।
साभार…
Leave a comment