Incentive scheme: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राज्य के 94,234 मेधावी छात्रों को आगामी 4 जुलाई को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में इस योजना के तहत छात्रों को सम्मानित करेंगे। सरकार ने इस योजना के तहत कुल 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है, जो सीधे छात्रों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेशभर से 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को तकनीकी सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देना है।
अब तक 1080 करोड़ से अधिक की सहायता
मध्यप्रदेश सरकार वर्ष 2009-10 से यह योजना चला रही है। पिछले 15 वर्षों में 4 लाख 32 हजार 16 छात्रों को इस योजना के तहत कुल 1,080 करोड़ 4 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है। पिछले शैक्षणिक सत्र (2023-24) में 89,710 छात्रों को 224 करोड़ 27 लाख रुपये की राशि वितरित की गई थी।
टॉपर्स को स्कूटी, अन्य छात्रों को साइकिल भी
इस योजना के तहत न सिर्फ लैपटॉप, बल्कि सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को स्कूटी भी दी जाएगी। वहीं 5वीं पास कर 6वीं में प्रवेश लेने वाले, और 8वीं पास कर 9वीं में दाखिला लेने वाले छात्रों को साइकिल प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर इस योजना की जानकारी साझा करते हुए लिखा –
“मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी योजना है कि हर प्रतिभाशाली विद्यार्थी को तकनीकी संसाधन मिले, ताकि वह देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
साभार…
Leave a comment