प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने चेक किए वितरित
Toppers: बैतूल। आज भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1127 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि का वितरण किया। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से 10 विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपए के चैक भेंट किए गए। इन मेधावी विद्यार्थियों में 9 छात्राएं और 1 छात्र शामिल है। मध्यप्रदेश में कुल 94 हजार 234 विद्यार्थियों को यह राशि वितरित की गई है। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

आज जयवंती हॉक्सर शासकीय कालेज के आडिटोरियम हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिन 10 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया है उनमें 5 छात्राएं बैतूल की महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में अध्ययनरत हैं जिनमें नेहा धनराज गारवे, अक्षिता प्रदीप मालवीय , अनिशा दिनेशचंद्र बैरागी, मानसी दिनेश पंवार एवं नंदनी अनिल राठौर शामिल है। इसके अलावा 5 अन्य विद्यार्थियों में लक्ष्मी अनिल अतुलकर कन्या शाला गंज, स्वाति कमलेश यदुवंशी कन्या शाला गंज, लीना कमलेश यादव उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, रूचि रमेश वागद्रे कन्या शाला गंज एवं मयंक भोजराज बेले उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल को मंच से चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिन्होंने इन सम्मानित विद्यार्थियों को राशि मिलने पर खुशी मनाई।

कार्र्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभारी मंत्री के अलावा जिला आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी निश्चल एन झारिया, जिपं सीईओ अक्षत जैन एवं शिक्षा अधिकारी अनिल सिंह कुशवाह मौजूद थे।
Leave a comment