Body:बैतूल | खेड़ी सावलीगढ़ | जिले के खेड़ी सावलीगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक 27 वर्षीय युवक का शव नाले में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामाजी पिता धीरू आहाके, निवासी ग्राम चिचठाना के रूप में हुई है।
🧍♂️ ग्राम सराड जाने की कहकर निकला था युवक
परिजनों के अनुसार, युवक शुक्रवार को ग्राम सराड जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। खोजबीन के दौरान करंजी नाले के पास उसकी बाइक खड़ी मिली। कुछ ही दूरी पर, लगभग 7 फीट गहरे पानी में उसका शव दिखाई दिया।
🚨 कोटवार और पुलिस को दी गई सूचना
मृतक के भाई शंकर ने गांव के कोटवार को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
❓ मौत हादसा, आत्महत्या या कुछ और? जांच जारी
फिलहाल युवक की मौत के कारणों पर सस्पेंस बरकरार है। पुलिस हर संभावित पहलू से जांच कर रही है।
प्रथम दृष्टया यह साफ नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या है या किसी साजिश का मामला। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।
Leave a comment