बैतूल। एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद महिला ने जहर खा लिया था। महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना चोपना के अंतर्गत आने वाले ग्राम की है।
पुलिस ने बताया कि महिला का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसे महिला ने भी देखा था। इसी के चलते उसने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। महिला का पोस्टमार्टम रविवार को जिला अस्पताल में किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वीडियो की सच्चाई क्या थी और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है?
Leave a comment