Thursday , 7 August 2025
Home Uncategorized Stampede: कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कांवड़ यात्रा से पहले उमड़ी भीड़ ने तोड़ी व्यवस्थाएं
Uncategorized

Stampede: कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, कांवड़ यात्रा से पहले उमड़ी भीड़ ने तोड़ी व्यवस्थाएं

कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, दो श्रद्धालुओं

Stampede: सीहोर, मध्यप्रदेश | सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार को कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की दबकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकलने वाली कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। दर्शन, भंडारे और ठहराव की व्यवस्था सीमित होने के कारण श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी।

प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित

प्रशासन ने दावा किया था कि लगभग 4,000 श्रद्धालुओं के लिए नमक चौराहा, राधेश्याम कॉलोनी, बजरंग अखाड़ा, अटल पार्क, शास्त्री स्कूल आदि क्षेत्रों में ठहरने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा पूरे सावन मास के लिए प्रसादी वितरण की भी योजना थी। लेकिन भीड़ के दबाव के आगे सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं।

डायवर्जन प्लान समय पर लागू नहीं

एसपी दीपक शुक्ला ने बताया था कि 5 अगस्त रात 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा, जिसमें भारी और हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए थे। लेकिन हादसे के वक्त तक यह योजना लागू नहीं हो सकी

प्रशासन पर सवाल

अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने एसडीएम तन्नय वर्मा को आयोजन का प्रभारी नियुक्त किया था, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त मौके पर कितनी पुलिस और मेडिकल टीमें तैनात थीं।

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन शोक का माहौल

घटना के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में रोष और शोक का माहौल है। मृतकों की शिनाख्त और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।

साभार.. 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Four-sided: शिक्षकों की लापरवाही से पढ़ाई हो रही चौपट

Four-sided: सावलमेंढ़ा/आशुतोष त्रिवेदी।भैंसदेही तहसील की डेडवाकुण्ड पंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक...

Specific: क्षेत्र के 24 स्वतंत्रता सेनानियों से गौरवान्वित है नगर

स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर विशेष Specific: चिचोली (आनंद रामदास...

Festivals: रक्षाबंधन को लेकर सज गई हैं बाजारों में दुकानें

धूमधाम से मनाया जाएगा भाई-बहन के अमर प्रेम का त्यौहार Festivals: बैतूल।...

Suicide: मजदूर ने घर के पीछे फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide: बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम भारत भारती में कल...