1800 करोड़ का बीईएमएल प्लांट
Boost: भोपाल। मध्यप्रदेश को औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान मिलने जा रही है। भारत सरकार की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन जिले के उमरिया गांव में 1800 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रेलवे कोच निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। इस परियोजना की नींव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रखेंगे। ब्रह्मा (BRAHMA) प्रोजेक्ट नामक इस संयंत्र में देश की प्रीमियम ट्रेनों — वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो के कोच तैयार किए जाएंगे। शुरुआती चरण में प्रतिवर्ष 125 से 200 कोच बनाए जाएंगे, जबकि 5 साल में यह संख्या बढ़कर 1100 कोच वार्षिक हो जाएगी।
रोजगार और उद्योग को बढ़ावा
- परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- भोपाल और रायसेन क्षेत्र में छोटे व सहायक उद्योगों का जाल बिछेगा, जो बीईएमएल को मटेरियल सप्लाई करेंगे।
रणनीतिक लोकेशन
- 148 एकड़ भूमि पर बन रहा संयंत्र
- ओबैदुल्लागंज से 4 किमी, एनएच-46 से 1 किमी, और भोपाल एयरपोर्ट से 50 किमी दूरी पर
- यह प्रदेश का पहला रेलवे कोच निर्माण संयंत्र होगा, जिससे मध्यप्रदेश को देश के रेलवे प्रोडक्शन मैप में अहम स्थान मिलेगा।
आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम
बीईएमएल रक्षा मंत्रालय के अधीन ‘शेड्यूल ए’ श्रेणी की कंपनी है, जो रक्षा, रेल, खनन और निर्माण क्षेत्र में कार्यरत है। ब्रह्मा प्रोजेक्ट को नेक्स्ट-जेन रेल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा, जो भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह प्रोजेक्ट “मेक इन एमपी” की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और प्रदेश की औद्योगिक सूरत बदल देगा।
साभार…
Leave a comment