पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 65 हजार रु. का मशरूका किया जब्त
Arrested: बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारी को सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में, थाना आठनेर पुलिस को सूचनाकर्ता महेश पिता तुलसीराम झोड, उम्र 42 साल निवासी सावंगी थाना आठनेर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने ग्राम सावंगी के नागदेव मंदिर से कल दिन में ही चाँदी की मूर्तियाँ चोरी कर ली हैं।
उक्त सूचना पर थाना आठनेर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 311/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए आठनेर पुलिस द्वारा ग्राम सावंगी के नागदेव मंदिर से चोरी की गई लगभग 300-400 नग चाँदी की नाग मूर्तियाँ (वजन लगभग 500 ग्राम, कीमत 65,000/- सहित आरोपी पिंकू पिता रामलाल कुमरे, उम्र 42 वर्ष, निवासी खडला थाना बैतूल बाज़ार को पकडऩे में सफलता की गई हैं। उक्त कार्यवाही में ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा। थाना आठनेर पुलिस द्वारा आरोपी पिंकू पिता रामलाल कुमरे कि गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
कार्यवाही में सहयोगी अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक बबिता धुर्वे, सउनि राज पहाड़े, सउनि दिनेश धुर्वे, सउनि संतोष चौधरी, आरक्षक क्र. 588 भीमचंचल, आरक्षक क्र. 499 मनीष पटेल, आरक्षक क्र. 278 प्रवीण कुमार धुर्वे एवं महिला आरक्षक क्र. 689 कंचन चौरे की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस ने की यह अपील
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत नज़दीकी थाने को सूचित करें। किरायेदारों की जानकारी थाना में अनिवार्य रूप से दर्ज करवाएँ। धार्मिक स्थलों की दान पेटियों को समिति द्वारा समय-समय पर खोलकर राशि अपने उपयोग में लें या बैंक में जमा करें। मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे और मजबूत ताले लगाने की व्यवस्था करें। किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को किसी भी माध्यम से दें।
Leave a comment