Sunday , 6 October 2024
Home Business KTM Electric Scooter – KTM के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्ट ड्राइव के बीच देखा गया
Business

KTM Electric Scooter – KTM के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्ट ड्राइव के बीच देखा गया

KTM Electric Scooterकेटीएम कंपनी जल्द ही भारतयी बाजारों में अपनी नई पावरफूल इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आएगी केटीएम की बाइक यंग जेनरेशन के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। अब यह भी देखना होगा कि ये केटीएम की इलेक्ट्रिक स्कूटर को कितने प्रतिशत लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है कि नही।

केटीएम की विशेषता और ये कितनी रेंज ऑफर कर सकती है । KTM Electric Scooter

इसी दौरान केटीएम के स्कूटर को टेस्ट ड्राइव के दौरान देखा गया है। अब यहां हम आपको बताएंगे कि केटीएम की इस इलेक्ट्रिक अपकमिंग स्कूटर में आपको क्या- कया फीचर्स मिलते है और क्या कीमत होगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो आप इसकी पूरी जानकारी यहां पर प्राप्त कर सकते है।

टेस्टिंग के समय देखी केटीएम इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक

टेस्टिंग के दौरान राइडर ने केटीएम वियर पहना देखा गया है और इस स्कूटर पर कई एलिमेंट्स हैं जो इसे केटीएम की पहचान भी बताते हैं। लेकिन स्लीक इंडिकेटर्स डायरेक्ट हस्कवर्ना के कैटलॉग से हैं, इसलिए यह भी संभावना है कि ये हस्कवर्ना वेक्टर ई-स्कूटर हो सकता है। अगर पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्स को अगर हम देखें तो इस अपकमिंग केटीएम और हस्कवर्ना इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी अंडरपिनिंग शेयर करती है।

इस इलेकिट्रक स्कूटर मे क्या विशेष फीचर्स है l KTM Electric Scooter

हस्कवर्ना पहले ही वेक्टर का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट दिखा चुका है जो कुछ साल पहले सामने आया था। हालांकि वो उम्मीदों पर इतना खरा नहीं उतरा। ये केवल 4 वॉट मोटर से चलता था, जिसकी मैक्सिमम स्पीड 45 केपीएच थी।

इसमें एल्यूमीनियम स्विंगआर्म और एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल है। स्कूटर में मिड-माउंटेड मोटर मिलती है, जिसमें स्विंगआर्म पर मोटर हाउसिंग लगी होती है और इसमें कूलिंग फिन्स होते हैं। बैटरी पैक फ्लोरबोर्ड में रखा गया है और इसमें 14-इंच के पहिए मिल सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी हो सकती है

इलेक्ट्रिक स्कूटर की गतिशिलता और एल केटेगिरी जेनरेशंस और डिजाइन डॉक्यूमेंट्स दो वेरिएशन का खुलासा करता है एक 4 वॉट का (5.5 बीपीएच) वर्जन और एक 8 वॉट का (11 बीएचपी) वर्जन है। इसके अलावा 100 किलोमीटर की रेंज के साथ टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर हो की हो सकती है। भारतीय बाजारों में इस नई ई-स्कूटर की बढ़ती जा रही पहचान के हिसाब से हो सकता है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजरों में भी अपना एक विशेष स्थान बनाने के लिए तैयार है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्रामीण स्तर पर करे मुर्गी पालन होगा खूब मुनाफा इस बिज़नेस ने सबको कर दिया है माला मॉल।

भारत के ग्रामीण इलाकों में पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन व्यवसाय है. मौजूदा...

Busines Idea: 500 रूपये लगा कर शुरू करे यह बिज़नेस हर महीने करे मोटी कमाई।

Business Idea: सिर्फ 500 से शुरू किया था यह बेहतरीन बिजनेस, अब...

फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ जाने कैसे ले |Free Silai Machine Yojana

Free Silai Machine Yojana : देश के बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार...

Bee Farming : कम पैसो  में शुरू करे मधुमक्खी पालन का व्यवसाय, महीनो में कमाये लाखो रुपये ,जाने पूरी जानकारी  

बिजनेस आइडिया: कम निवेश, हर महीने बेहतरीन कमाई, पूरी जानकारी के साथ...