Independence Day: भोपाल: भोपाल में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उमंग के साथ मनाया गया। पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों व कार्यालयों में ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों का गायन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने का सिलसिला जारी रहा।
मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और जनता के नाम संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा—
“स्वतंत्रता के यज्ञानुष्ठान में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण हेतु हमारे कर्तव्यों का स्मरण कराता है।”
कार्यक्रम से पहले सीएम मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया।
जिले स्तर पर भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुए। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने शहडोल में ध्वजारोहण किया। राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा—
“मां भारती की आज़ादी के महायज्ञ में प्राणों का बलिदान देने वाले अमर वीरों को कोटि-कोटि नमन।”
प्रदेशभर में तिरंगे की शान और देशभक्ति का जज़्बा सुबह से ही चरम पर रहा, जहां स्कूलों से लेकर शहर की सड़कों तक देशभक्ति के रंग में रंगी रैलियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
साभार…
Leave a comment