अटल जी की योजनाओं से बन रहा विकसित भारत: दुर्गादास उइके
कुशाभाउ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद
Memory: बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष श्रद्धेय श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज बैतूल विधानसभा क्षेत्र के खेड़ीसांवलीगढ़ ग्रामीण मंडल में बूथ भारत भारती क्रमांक 32 एवं गंज मंडल के बूथ क्रमांक 110 जवाहर वार्ड स्थित कुशाभाउ ठाकरे पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने शामिल होकर दोनों पितृपुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि कुशाभाउ ठाकरे अनुशासन प्रिय, सहज,सरल और साईकल पर चलते हुए संगठन को गढने वाले शिल्पी की तरह याद किए जाते है मध्यप्रदेश में जन्में श्री ठाकरे का संगठन के प्रति समर्पण आज के कार्यकर्ताओ के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला है।


उन्होने कहा कि ठाकरे जी ने मध्य प्रदेश में भाजपा संगठन के विस्तार और असंख्य कार्यकर्ताओं को गढ़ने का कार्य किया है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि आदरणीय ठाकरे जी एवं आदरणीय अटल जी का योगदान अविस्मरणीय है। उनका महान व्यक्तित्व और व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। अटल जी के महान व्यक्तिव व दूर दृष्टि के चलते भारत शक्तिशाली बनकर उभरा। अब विकसित भारत में भी अटल जी के विचार सरकार का मार्ग प्रशस्त करते है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर जी, रामलाल रौतेल अध्यक्ष राज्यस्तरीय कोल जन जाति प्राधिकरण, नंदकिशोर पाटिदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा, श्रीराम मंदिर, शिव मंदिर ट्रस्ट के सचिव नवनीत गर्ग, मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर, विकास मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, वसंत बाबा माकोडे, जिला मंत्री अतीत पंवार, सबरजीतसिंह अलहूवालिया, पवन शर्मा, लोकेश साहू, डिकलेश साहू, जवाहर वार्ड के पार्षद विकास प्रधान, बूथअध्यक्ष रमेश सोलंकी, इन्द्रजीत मेहता, अशोक शुक्ला, डॉक्टर सरसोदे, लल्लू मिश्रा, बंटी भैया साहू, नवीन साहू, प्रवीण बिहारे, नरेश चोपड़े, राधेश्याम बामने, विजय सावनेर, आशीष कहार, पंकज मिश्रा, रवि वर्मा, अनिकेत ठाकुर, अंशुल मिश्रा, ऋषि चौधरी, चिन्टू मदारपुर, गोलू हरोडे, छोटू सावनेर, वैभव टेटे, वेद शर्मा, मोहित ठाकुर, अब्बू ठाकुर, चन्दन सिंह, मनीष सोनी, शिव भोले, संजय साहू, शुभम, रितेश बोरवर, प्रवीन बोरवर, सागर माहोरे, सुनील रायपुर, प्रवीन साहू, छोटू परिहार, राहुल, छोटू साहू, विक्की बजाज, दिनेश डाटे, भूषण बुंदेले सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या मौजूद रहे।
Leave a comment