Invitation: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित पार्लियामेंट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रदेश में आगामी किसान सम्मेलन और भोपाल मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रधानमंत्री का अभिवादन भी किया।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में तेजी से औद्योगीकरण का वातावरण तैयार हो रहा है। उन्होंने बताया कि “स्वदेशी अभियान” पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य गुणवत्तायुक्त स्वदेशी उत्पाद तैयार करना है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
डॉ. यादव ने बताया कि पिछले सवा साल में औद्योगिक निवेश को लेकर बड़ा अभियान चलाया गया है। इसके परिणामस्वरूप अब तक 30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए जा चुके हैं। इन निवेश प्रस्तावों से लगभग 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरंतर विकास और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रही है।
साभार…
Leave a comment