राहुल गांधी ने दिए 10 दिन में कार्यालय खोलने के निर्देश
Workshop: नई दिल्ली। कांग्रेस के नए मुख्यालय में रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की पहली कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व आईएएस शशिकांत सेंथिल, ट्रेनिंग विभाग प्रमुख सचिन राव, बीके हरिप्रसाद और सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला में नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) राहुल गांधी ने भी जिला अध्यक्षों को संबोधित किया।
जिला अध्यक्षों को 30 दिन का टफ टास्क
पूर्व आईएएस शशिकांत सेंथिल ने प्रजेंटेशन के जरिए बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों का चयन किया गया है। अब ब्लॉक, मंडलम्, सेक्टर और बूथ स्तर तक टीम बनाने की प्रक्रिया भी इसी मॉडल से होगी। इसके लिए जिला अध्यक्षों को 30 दिन का पहला टफ टास्क सौंपा गया।
10 दिन में सभी जिलों में खुलेगा कांग्रेस कार्यालय
कार्यशाला के दौरान एक जिला अध्यक्ष ने जिलास्तर पर कार्यालय की जरूरत उठाई। इस पर राहुल गांधी ने निर्देश दिया कि अगले 10 दिनों में हर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) कार्यालय शुरू होना चाहिए, चाहे किराए से ही भवन क्यों न लेना पड़े।
जिला अध्यक्षों की अहम भूमिका
राहुल गांधी ने कहा कि जिला अध्यक्ष संगठन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होंगे। वे स्थानीय निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार चयन तक अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा, “आप संगठन की फिक्र करें, आपकी चिंता हम करेंगे। ऑफिस का समय तय करें और जनता की आवाज बनें।”
खरगे का संदेश: दुश्मन को भी मनाइए
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने राजनीतिक जीवन के संघर्ष साझा किए। उन्होंने कहा कि 1969 में उनका घर जला दिया गया था, लेकिन उन्होंने कभी बदला नहीं लिया। खरगे ने जिला अध्यक्षों से कहा, “कोई दुश्मन भी हो तो उसे राजी करने की कोशिश करें।”
अगली ट्रेनिंग मप्र में
कार्यशाला में घोषणा की गई कि जिला अध्यक्षों की अगली 10 दिन की आवासीय ट्रेनिंग मध्यप्रदेश में होगी। इसमें राहुल गांधी भी एक दिन शामिल होंगे। तारीख और स्थान जल्द घोषित किया जाएगा।
साभार…
Leave a comment