यातायात पुलिस ने ब्रीथ एनाइजर से की जांच
बैतूल। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस बैतूल द्वारा जिलेभर में ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किए जाएंगे। साथ ही ऐसे मामलों में वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी भेजा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में आयोजित शांति समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान किसी भी समुदाय के चल समारोह में यदि कोई चालक नशे में वाहन चलाकर उत्पात करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए।
यातायात पुलिस की आमजन से अपील
वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा मानक हेलमेट धारण करें। नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, यह दंडनीय अपराध है। शराब, मादक पदार्थ अथवा नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएँ। सडक़ संकेतों एवं सभी यातायात नियमों का पालन करें। वाहन को हमेशा निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। अपनी एवं अन्य राहगीरों/यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित, जिम्मेदार एवं नियमबद्ध ढंग से वाहन चलाएँ।
Leave a comment