बच्चों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित
Affected: सावलमेंढ़ा। ग्राम कोथलकुण्ड में स्थित एड़ापुर शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल में शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जबकि शासकीय शिक्षकों को अपने विद्यालय में 10.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। लेकिन भैंसदेही तहसील के कोथलकुण्ड संकुल के अंतर्गत आने वाले ग्राम एड़ापुर स्कूल के शासकीय प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षकों का इंतजार करते देखा गया है। इतना ही नहीं छात्रों के पालकों ने शिक्षकों के देर से आने का लगातार विरोध भी किया परन्तु उनके समय सीमा में कोई सुधार ना हो सका जिसको लेकर गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ के देरी से पहुंचने तथा अन्य समस्याओं को भैंसदेही विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से आवेदन देकर अवगत कराया। पालकों ने स्कूल के सामने करीब डेढ़ घंटे तक का विरोध प्रदर्शन किया जानकारी मिलने पर भैंसदेही बीईओ संदीप राठौर अपने स्टॉफ के साथ मौके पर तत्काल पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की वार्ता के बाद उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। गांव के सुधाकर, रतन, शिवराम, सुखदेव, प्रेमलाल, रामकिशन,रतनलाल, सोहनलाल, वासुदेव, मोतीराम, संजू सहित ग्रामीणों ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में कार्यरत स्टाफ अक्सर देरी से आता है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसके अलावा समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अध्यापकों को समय से स्कूल आने को कहते है तो वे पालकों को धमकी देते हैं की मैं आत्महत्या कर लूंगा जिसकी जिम्मेदारी ग्रामीणों की होंगी। भैंसदेही विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप राठौर का कहना है कि ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर शिकायत दी है जिस पर मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ही कार्यवाही कर समस्या का समाधान करेंगे।
Leave a comment