मोहन भागवत बोले– “हम कभी नहीं बटे, कुछ बटे थे तो उन्हें भी मिला लेंगे
Release: इंदौर। मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक ‘नर्मदा परिक्रमा’ का रविवार को इंदौर में विमोचन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पटेल ने कहा कि करीब 30 वर्ष पूर्व उन्होंने गुरुदेव की सेवा करते हुए नर्मदा परिक्रमा की थी, जिसका राजनीति से कोई संबंध नहीं था। उसी अनुभव को उन्होंने पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया है। पुस्तक में उन्होंने संदेश दिया है कि नदी और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प हर व्यक्ति को लेना चाहिए और असली सुख बाहरी साधनों में नहीं बल्कि भीतर की खोज में है।
विमोचन समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया में झगड़े ‘मैं और मेरा’ की भावना से होते हैं। उन्होंने धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि “धर्म का वास्तविक अर्थ है किसी को दुख न देना, दुनिया लॉजिक से नहीं धर्म से चलती है।”
उन्होंने ज्ञान और कर्म दोनों को आवश्यक बताते हुए कहा, “हम कभी नहीं बटे, कुछ बटे थे तो उन्हें भी मिला लेंगे।” भागवत ने तंज करते हुए कहा कि पहले दर्जी ही गला और जेब काटते थे, लेकिन आजकल पूरी दुनिया यही कर रही है।
साभार…
Leave a comment