मोदी जी के जन्मदिन पर सफाई को लेकर हुई बहस
बैतूल वाणी सबसे पहले….
Controversy: बैतूल। 17 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य कर उनका जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन पर जिले के चिचोली जनपद पंचायत परिसर में कार्यक्रम करने पहुंचे भाजपा नेताओं का सफाई को लेकर सीईओ से विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि सीईओ ने इस घटनाक्रम की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है।
सफाई को लेकर हुआ विवाद
जनपद पंचायत चिचोली के परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, श्यामप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाएं लगी हुई हैं। चिचोली भाजपा मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर यहां कार्यक्रम रखा था और इन प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाना था। जब नगर परिषद चिचोली की अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधिगण और भाजपा नेता यहां पहुंचे तो मूर्तियों के पास कचरा पड़ा हुआ था जिसको लेकर इन नेताओं ने चिचोली जनपद की सीईओ प्रतिभा जैन से सफाई को लेकर बात की और यहीं से विवाद की शुरूवात हो गई।
सीईओ ने लगाया अभद्र का आरोप
बैतूलवाणी ने चिचोली जनपद सीईओ प्रतिभा जैन से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सूचना उनको नहीं दी गई थी और उन्होंने कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया था। नगर परिषद के पदाधिकारी और अधिकारी हमारे चेम्बर में आए और उन्होंने अभद्रता की। यह भी बोला कि हम मालिक हैं और तूम नौकर हो और जो हम कहेंगे वो तुम्हें करना पड़ेगा। हमारे बैठने के लिए कुर्सियां नहीं लगाई। फिर हमने कुर्सी खाली कराकर बैठने के लिए कहा। उन्होंने एक भी बात नहीं सुनी और वो बैठे भी नहीं। और बाहर जाकर उन्होंने कार्यक्रम किया। नेताओं ने प्रतिमाओं की सफाई की बात की थी जिसके लिए हमने बोला था कि हमें पहले से सूचना मिल जाती तो हम सफाई करवा देते। वीडियो कांटछांट कर वायरल किया गया था। कार्यक्रम बिना सूचना के किया गया था।
मंडल अध्यक्ष ने सीईओ पर लगाए आरोप
बैतूलवाणी ने चिचोली मंडल अध्यक्ष अमन आवलेकर से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर हम लोग जनपद पंचायत गए थे। वहां पर महापुरूषों की जो प्रतिमा लगी हैं उनके पास पिछले साल की मालाएं पड़ी थी जिसको लेकर सभी ने सीईओ को सफाई के लिए बोला था। जिसके बाद सीईओ मैडम ने उल्टी-सीधी बातें करना शुरू कर दी। इस दौरान कार्यकर्ता वीडियो बना रहे थे और वो रिकार्ड हो गई। सीईओ ने बिना वजह विवाद किया। अमन आवलेकर का यह भी कहना है कि हमने किसी भी तरह की अभद्रता नहीं की। जनपद कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, अगर अभद्रता की होगी तो वीडियो दिखा दें। हम तो सिर्फ पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने गए थे।
मामला तूल पकड़ता जा रहा है
सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं और अधिकारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के खास दिन पर हुए इस विवाद के बाद प्रशासनिक और राजनैतिक गलियारों में हडक़म्प मच गया है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है कि जहां जनपद पंचायत चिचोली की सीईओ प्रतिभा जैन ने इस घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है तो वहीं भाजपा नेताओं ने भी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को इस विवाद से अवगत कराया है। अब देखना यह है कि यह विवाद आगे क्या रूप लेता है?
Leave a comment