Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Big announcement: भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
Uncategorized

Big announcement: भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर

Big announcement: सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर (अब जय शिव नगर) में आयोजित जनसभा में लाड़ली बहनों और विकास कार्यों को लेकर कई अहम घोषणाएँ कीं।


💠 लाड़ली बहनों को अब 1500 रुपये प्रतिमाह

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दीपावली के बाद भाई दूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलना शुरू होंगे।
  • फिलहाल बहनों को 1250 रुपये मिल रहे हैं। रक्षाबंधन पर अतिरिक्त 250 रुपये दिए गए थे।
  • सरकार का लक्ष्य है कि 2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह की जाए।
  • मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि बहनों को पैसा मिलने पर सवाल उठाना शर्मनाक है और उन्हें बहनों से माफी मांगनी चाहिए।

💠 जैसीनगर का नाम बदलकर “जय शिव नगर”

  • मुख्यमंत्री ने जैसीनगर का नाम बदलकर “जय शिव नगर” करने की घोषणा की।
  • उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रस्ताव आएगा, नाम परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
  • साथ ही जैसीनगर को शीघ्र ही नगर परिषद बनाए जाने की भी घोषणा की।

💠 विकास कार्यों की घोषणाएँ

  • बेबस नदी परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।
  • जैसीनगर में कन्या हायर सेकंडरी स्कूल खोला जाएगा।
  • मसुहाई से तोड़ा के बीच 25 किमी लंबा मार्ग 60 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
  • सोयाबीन की फसल खराब होने पर किसानों को सर्वे के बाद मुआवजा दिलाया जाएगा।

💠 ऊर्जा और गैस कनेक्शन पर जोर

  • मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगल विंडो पोर्टल से सीएनजी स्टेशन और पाइपलाइन बिछाने की अनुमति मिलेगी।
  • आने वाले समय में घर-घर गैस लाइन के जरिए ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा।
  • खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति-2025 लागू की गई है, जिससे जिलों में PNG कनेक्शन और CNG स्टेशन स्थापित होंगे।
  • राज्य को ग्रीन एनर्जी हब बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

💠 गोमाता की सुरक्षा पर सख्ती

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि गोमाता को कोई परेशान करेगा तो उसकी जगह जेल होगी।
  • उन्होंने बताया कि गोवंश संरक्षण के लिए 2004 के बाद कानून बनाया गया और गोशालाओं की संख्या बढ़ाई गई।
  • दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि कांग्रेस ने इस दिशा में कोई मदद नहीं की।
  • साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Conference:हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी: शिक्षा मंत्री

आत्म निर्भर भारत संकल्प विषय पर हुआ सम्मेलन Conference: बैतूल। भारतीय जनता...

Sports Festival: नियमित खेलने से रहते हैं स्वस्थ: खण्डेलवाल

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन Sports Festival: बैतूल। आज स्थानीय...

Bumper speed:चांदी 1.75 लाख रुपये किलो तक पहुंची कीमत

निवेशकों के लिए क्या है संकेत? Bumper speed: इस साल चांदी के...

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...