सोनाघाटी के पास ट्रैक किनारे मिला शव
Betul news: बैतूल। जिला मुख्यालय के सोना घाटी क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पास 25 वर्षीय युवक का शव मिला है। बैतूल से भोपाल तरफ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
युवक की शिनाख्त रोहित पिता सुगन वरकड़े उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कढ़ाई चौकी सोना घाटी के रूप में हुई है। युवक मंगलवार रात शराब के नशे में था और घर से गया हुआ था उसके बाद युवक घर नहीं पहुंचा परिजनों को बुधवार सुबह 7 बजे के करीब सूचना मिली थी युवक रोहित का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है जो ट्रेन की चपेट में आ गया है। सूचना पर परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया।
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवक मजदूरी का काम करता था और बीती रात काफी शराब के नशे में भी था। फिलहाल मृतक के शव का बुधवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं युवक किस ट्रेन की चपेट में आया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और युवक दुर्घटना का शिकार हुआ है या आत्महत्या की है इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।
Leave a comment