छेड़छाड़ होता देख भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा
Harassment: उज्जैन। उज्जैन(ई-न्यूज)। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवती को फरदीन खान ने बुलाया और फिर उसे गैराज में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप करने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने फरदीन खान की जमकर पिटाई की। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंप दिया। युवती के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
युवती ने नीलगंगा थाना पुलिस को बताया कि फरदीन से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। गुरुवार रात वह घर से गरबा देखने निकली। इसी बीच फरदीन का फोन आया। उसने कहा कि जरूरी बात करनी है। युवती को न्यू उज्जैन मोटर्स, मंछामन नाले के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर फरदीन उसे अपने गैराज के अंदर ले गया। यहां छेड़छाड़ की। फरदीन के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। लात-घूंसों से उसे लहूलुहान कर दिया। उसके चेहरे और नाक से खून बहने लगा। बाद में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने फरदीन को नीलगंगा थाने पहुंचाया।
घटना क्रम
- युवती ने बताया कि फरदीन खान नामक युवक ने उसे फोन किया और “ज़रूरी बात करनी है” कहकर नीलगंगा थाना क्षेत्र के न्यू उज्जैन मोटर्स, मंछामन नाले के पास बुलाया।
- आरोपी ने युवती को अपने गैराज के अंदर ले जाकर हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की।
- युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया।
भीड़ ने की कार्रवाई
- हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई।
- भीड़ ने फरदीन खान की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस कार्रवाई
- युवती के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
- पुलिस ने बताया कि मामला सोशल मीडिया से शुरू हुआ था और जांच जारी है।
- साभार…
Leave a comment