Home देश 7 Seater Car – ये 7 सीटर वाली कार आपके लंबे सफर को कर देगी आसान
देशबिज़नेस

7 Seater Car – ये 7 सीटर वाली कार आपके लंबे सफर को कर देगी आसान

7 Seater Car5 सीटर की कीमत में अगर आपकों ये 7 सीटर वाली कार मिल जाए तो? हम आज आपके लिए लेकर आए है ये 7 लाख रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाली एक ऐसी शानदार कार जो की आपके लंबे सफर को कर देगी आसान और आपको लंबे सफर में हाने वाली परेशानियो से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।

और कंपनी ने इसे लंबे सफर को तय करने वाले और पारिवारिक सदस्यों को ध्यान में रखते हुए इस कार को लॉन्च किया है। और इस कार की कीमत लगभग 6.33 लाख से शुरू होती है। और ये कार पारिवारिक सदस्यों के हिसाब से कंफर्टेबल भी है।

7 सीटिंग वाली रेनाल्ट ट्रीबर आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन | 7 Seater Car

चीपेस्ट 7 सीटर कार अगर आपके भी परिवार में 5 से ज्यादा सदस्य है तो 5 सीटिंग वाली हैचबैक में यात्रा करना मुमकिन ही नहीं है। ऐसे में अगर आप भी अर्फोडेबल कीमत में 7 सीटिंग ऑप्शन वाली कार चाहते हैं जिससे कि आपका यात्रा आरामदायक गुजरे और सामान भी आसानी से एडजस्ट हो जाए तो बता दें कि रेनाल्ट की ट्रीबर आपको पसंद आ सकती है।

कितनी कीमत है रेनाल्ट ट्रीबर की

रेनो की 7 सीटिंग ऑप्शन वाली इस अर्फोडेबल कार की कीमत लगभग 6 लाख 33 हजार 500 रुपये से शुरू होती है जो की 8 लाख 97 हजार 500 रुपये तक जाती है। इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है।

ऐसे क्या नए फिचर्स है इस रेनाल्ट की कार में | 7 Seater Car

रेनो की इस कार में एक नहीं बल्कि कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्राइवर और साइड पैसेंजर के लिए फ्रंट और साइड एयरबैग्स। इस कार में आप लोगों को टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एलईडी इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन, एलईडी डीआरएलएस के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं।

रेनाल्ट ट्रीबर पर 45 हजार तक लाभ पाने का सुनहरा मौका

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अभी जून 2023 में ट्रीबर बीएस 6.2 वेरिएंट पर 45 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 20 हजार तक एक्सचेंज ऑफर, 15 हजार तक कैश डिस्काउंट और 10 हजार तक लॉयल्टी बोनस शामिल है।

ट्रीबर कार को छोड़कर और भी है विकल्प | 7 Seater Car

रेनो की इस कार के अलावा 10 लाख से कम में 7 सीटिंग ऑप्शन्स और भी हैं जैसे कि अर्टीगा भी आपको इस रेंज में मिल जाएगी लेकिन बता दें कि इस कार की कीमत 8 लाख 64 हजार (दिल्ली, एक्स शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, महिंद्रा की 7 सीटर वाली बुलेरो की कीमत 9 लाख 78 हजार (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...